Kanpur: हथौड़ा मारकर किया दुकानदार का कत्ल, फिर शव डीप फ्रीजर में डाला...हत्यारों ने वारदात से पहले किया ये

Kanpur Murder: कानपुर में बिधनू के खड़ेश्वर गांव में परचून दुकानदार की हत्या से सनसनी फैल गई। कातिलों ने दुकानदार के सिर और गर्दन पर हथौड़े से प्रहार किए। दुकानदार के शरीर में जख्म मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।

Kanpur Murder

मौके पर जांच करती पुलिस

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर के बिधनू में दुकानदार की हथौड़े से वार कर हत्या
  • हत्या के बाद कातिलों ने दुकानदार का शव फ्रीजर में डाला
  • हत्या से पहले कातिलों ने दुकान के बाहर लगे बल्ब को तोड़ा

Kanpur Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। कानपुर के बिधनू में कातिलों ने हथौड़े से सिर और चेहरे पर प्रहार कर एक दुकानदार की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को प्लास्टिक की बोरी में बंद किया और फिर डीप फ्रीजर में रख दिया। तीन दिन तक फोन नहीं उठने पर जब भतीजा दुकानदार को देखने पहुंचा तो वारदात का पर्दाफाश हुआ। सूचना मिलते ही एसपी आउटर के अलावा बिधनू पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आशंका जताई है कि, आरोपियों ने हत्या की वारदात को रात में ही अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बांदा के रहने वाले तीन भाइयों में दूसरे नंबर के कुबेर कछवाहा (58) करीब 40 वर्ष से ननिहाल खड़ेसर गांव में ही रह रहे थे। कुबेर की पत्नी की 20 वर्ष पहले मौत हो गई थी। कुबेर अपने घर पर ही परचून की दुकान चलाकर जिंदगी काट रहे थे।

फ्रीजर के पास ही पड़ा था हथौड़ा भतीजे सुरेश के अनुसार, शुक्रवार से चाचा को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। शनिवार रात में बेटी रेखा ने भी फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। रविवार को भजीता सुरेश खड़ेसर गांव पहुंचा। यहां घर पहुंचकर उसने काफी देर तक आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह मकान के बगल की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसा। यहां देखा कि, कोल्डड्रिंक और पानी के लिए रखे डीप फ्रीजर का थोड़ा सा ढक्कन उठा था। फ्रीजर के पास ही हथौड़ा पड़ा था। सुरेश ने फ्रीजर का ढक्कन उठाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। फ्रीजर के अंदर प्लास्टिक की बोरी में कुबेर का शव पड़ा था। शव देख सुरेश चिल्लाता हुआ बाहर भागा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी।

हत्यारों ने पहले तोड़ा बल्ब फिर अंधेरे में किया कत्ल खड़ेसर गांव में जांच के लिए पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। जानकारी मिली कि, कुबेर की परचूने की दुकान के बाहर खंभे पर बल्ब लगा था। कुबेर ही इसका स्विच ऑन करते थे। आशंका जताई गई है कि, कत्ल से पहले हत्यारों ने अंधेरा करने के लिए इस बल्ब को तोड़ डाला। कातिलों ने कोल्डड्रिंक की बोतलें निकालने के बाद बोरी में शव को पैक किया और उसके बाद डीप फ्रीजर में डाला। इसके बाद आरोपियों ने घर की बिजली भी कट दी। पुलिस ने बताया कि, शव फूल चुका था और बदबू फैल चुकी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited