सीसामऊ में एकतरफा बढ़त के बीच सपा प्रत्याशी सोलंकी का बड़ा बयान, बोलीं- 'सबकी दुआओं का असर
Sishamau UpChunav Result, (सीसामऊ उपचुनाव के नतीजे, सीसामऊ उपचुनाव परिणाम 2024) Uttar Pradesh By Election Results, Sishamau upchunav Natije 2024 Updates: उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल खूब दौड़ रही है। इस बीच, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि सबकी दुआओं का होगा असर।
समाजवादी पार्टी
Sishamau UP Chunav Result, (सीसामऊ उपचुनाव परिणाम 2024) By Election Results Updates: उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने मतगणना के दौरान दरगाह पहुंच कर इबादत की और अपनी जीत की दुआ मांगी है। उन्होंने कहा कि सबकी कोशिश और दुआओं का असर होगा।
नसीम सोलंकी ने बताया कि वह दरगाह और अपने ससुर के कब्रिस्तान गई थीं। वहां उन्होंने दुआ मांगी हैं। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि सबकी कोशिश और दुआओं का असर होगा।
UP की हॉट सीटों में से एक सीसामऊ
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में पर मतदान के दौरान नौ सीटों में से इसी सीट पर जमकर हंगामा हुआ था। भाजपा और सपा के लिए यह सीट काफी महत्वपूर्ण बनी हुई है। सपा से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को पिछले दिनों सजा होने के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी। सपा ने यहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है। जबकि भाजपा ने यहां से सुरेश अवस्थी पर दांव खेला है।
उल्लेखनीय है कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से नवंबर की शुरुआत में ही नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि नसीम सोलंकी शरीयत के मुजरिम हैं। उन्हें तौबा करना चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए क्योंकि इस्लाम में मूर्ति पूजा वर्जित है।
कब हुआ था मतदान?
दरअसल, नसीम सोलंकी ने दीपावली के दिन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने दीप भी जलाए थे। शिव मंदिर में जलाभिषेक और दीप दान का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर सवाल उठाए गए। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को आ रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही है।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited