अजब चोरी का गजब मामला : चाबी बनवाई, ATM भी खोला; चुराए सिर्फ 6 हजार!

चोरी की कितनी ही घटनाओं के बारे में आज तक आपने सुना और पढ़ा होगा। एटीएम तोड़कर रुपये चुराने और एटीएम ही चुराकर ले जाने वाली घटनाओं के बारे में भी आपको जानकारी होगी। लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोर ने चाबी से एटीएम खोला और सिर्फ 6 हजार रुपये चुराए।

ATM में चोरी

चोरी के आज तक आपने एक से बढ़कर एक मामले देखे होंगे। जिनमें लाखों रुपये से करोड़ों रुपये तक की चोरी हुई होगी। इसके अलावा आपने एटीएम (ATM) तोड़कर चोरी करने, एटीएम को ही उठाकर ले जाने के मामले भी कई सुने होंगे। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोर ने बकायदा चाबी बनवाकर एटीएम खोल ली, लेकिन चोरी किए सिर्फ 6 हजार रुपये। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला -
कानपुर के बिरहाना रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से चोरी हुई। जहां एटीएम रखी गई थी, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है। कैमरे में एक युवक का वीडियो कैद भी हुआ, जिसमें वह चाबी से मशीन खोलकर रुपये निकालता हुआ नजर आ रहा है। घटना सोमवार तड़के की बतायी जा रही है।

हेलमेट पहना हुआ था चोर

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर को पकड़ने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है। लेकिन उसने हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए उसकी चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। एटीएम से हुई चोरी में यह अनोखी बात नहीं है, अनोखी बात यह है कि बैंक प्रबंधन अभी तक यही तय नहीं कर पा रहा है कि चोर ने एटीएम से कितने रुपये चुराए।
पुलिस का कहना है कि बैंक प्रबंधन की तरफ बताया गया है कि एटीएम से सिर्फ 6 हजार रुपये ही चोरी हुए हैं। जबकि एटीएम की नीचे की ट्रे में रुपये भरे हुए थे और ऊपर की ट्रे में भी 10 हजार रुपये थे, जिसमें से चोर ने सिर्फ 6 हजार रुपये ही चुराए। क्यों है न अजब-गजब मामला! इसमें एक और गजब बात ये है कि जिस एटीएम में चोरी हुई, वह फूलबाग पुलिस चौकी के बहुत ही करीब है।
End Of Feed