कानपुर में आवारा घूम रहे मौत के सौदागर! आदमखोर कुत्तों ने बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, जिंदगी की जंग लड़ रहा भाई
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम भाई-बहन पर अटैक कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल बहन की मौत हो गई, जबकि भाई हैलट अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
कानपुर में कुत्तों का आतंक
कानपुर : आदमखोर कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न शहरों से कुत्तों के अटैक से मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कानपुर से भी एक दर्दनाक खबर आई है, जहां रविवार की रात शहर के गोविंदनगर स्थित सीटीआई बस्ती में घर से बाहर सो रहे 2 मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। उनमें से एक पांच साल की बच्ची के गले में हमले की वजह से मौत हो गई, जबकि 2 साल का दूसरा बच्चा अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है। उधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने नगर निगम पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग के लिए दादानगर फ्लाई ओवर जाम कर दिया।
भाई-बहन पर कुत्तों का अटैक ( Dogs Attack on Brother-Sister) मामला सीटीआई बस्ती का है। यहां कच्ची बस्ती निवासी छोटू पार्टियों में वेटर का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी पूजा कूड़ा बीनने का काम करती है। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 12 बजे उनकी पांच साल की बड़ी बेटी खुशी और दो साल का बेटा भोला घर के बाहर मां के साथ सो रहे थे। इसी दौरान आसपास मंडरा रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने दोनों बच्चों पर हमला बोल दिया। हमले से बच्चों की चीखे सुनकर मां-बाप के साथ आसपास के लोग दौड़े, लेकिन इससे पहले वो कुछ कर पाते कुत्तों ने दोनों मासूमों को बुरी तरह नोच डाला। लोगों ने किसी तरह खूंखार कुत्तों को खदेड़कर घायल बच्चों रतनलाल नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने फ्लाईओवर किया जाम
उधर, गंभीर घायल भोला की स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे लाला लाजपत राय (हैलट) अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, घटना से आक्रोशित परिजनों समेत आसपास के लोगों ने बच्ची का शव दादानगर फ्लाईओवर में रखकर जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि इससे पहले भी कुत्तों ने कई लोगों काटा था, लेकिन, नगर निगम ने कोई एक्शन नहीं लिया। अगर, आवारा कुत्तों को पकड़ा गया होता तो ये घटना न होती। उधर, फ्लाईओवर ब्लॉक होने से विजयनगर और बर्रा शास्त्री चौक की तरफ से आने वाहनों का लंबा जाम लग गया। हंगामे और सड़क जाम होने से पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब आधे तक हंगामा चलता रहा। फिर किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर पुलिस के एक तरफ से ट्रैफिक शुरू कराया गया।
अवैध मीट की दुकानों के आसपास कुत्तों का जमावड़ा
हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि बस्ती के आसपास अवैध रूप से कई मीट की दुकानें संचालित हैं। इसी वजह से आवारा कुत्तों का झुंड वहां मौजूद रहता है। अक्सर कुत्ते मीट को लेकर लोगों पर हमलावर हो जाते हैं। इसके बावजूद नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, एसीपी बाबू पुरवा अमरनाथ यादन का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने और अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा और परिजनों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited