SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच जमकर लात-घूसे चले। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों काफी देर तक भिड़े रहे। आखिरकार पुलिसकर्मी उन्हें दूर करने में सफल रहे। इस बीच दोनों का लड़ते हुए वीडियो बन गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झांसी में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट
पुलिस का काम गुंडे-मवालियों को दबोचना है। आम जनता के झगड़ों को सुलझाना और लोगों को कानून के प्रति जवाबदेह बनाना है। पुलिस अपने यह काम न भी करे तो कम से कम गुंडे-मवालियों के तरह सरेआम लड़ना तो उन्हें बिल्कुल शोभा नहीं देता। लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में दो पुलिसकर्मियों ने ऐसा ही किया। वह सरेआम गुंडे-मवालियों की तरह लड़ने लगे और दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले।
अखाड़ा बना SSP ऑफिस
घटना झांसी में एसएसपी ऑफिस कैंपस की है। यहां एक दरोगा और सिहापी के बीच जमकर लात-घूसे चले। दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए और जमकर गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे पर कभी लात तो कभी घुसे से प्रहार करते रहे। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को छुड़ाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी लड़ाई खत्म करने के मूड में नजर नहीं आया।
ये भी पढ़ें - महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
दोनों के बीच बचाव के लिए वहां मौजूद कई पुलिसकर्मी पहुंचे, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी। इसके बावजूद दोनों लात-घूसे चलाते रहे और गाली-गलौज भी जारी रही। काफी देर तक हाथापाई के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को अलग कराया और बीच बचाव कर मामले को शांत किया।
सीओ का बयान
सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने जानकारी दी कि जिन दो पुलिसकर्मियों के बीच लड़ाई हुई उनमें से एक सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव हैं और एक पुलिस कॉन्स्टेबल अनुज कुमार। सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव की नियुक्ति फिलहाल जीआरपी महोबा में है। जबकि कॉन्स्टेबल अनुज कुमार रीडर कार्यालय झांसी में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें - Video: विराट की तरह बैटिंग और बुमराह जैसी बॉलिंग! बागेश्वर धाम बाबा का ये रूप देखा क्या?
दोनों पुलिस लाइन में पड़ोसी
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में दोनों पड़ोसी हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव की पत्नी झांसी में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हैं। शहरी क्षेत्र में उनकी नियुक्ति का समय पूरा होने के बाद उनकी नियुक्ति देहात क्षेत्र में की गई थी। लेकिन सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव लगातार प्रयास कर रहे थे कि उनकी पत्नी की तैनाती फिर से शहरी क्षेत्र में हो जाए।
सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने जानकारी दी कि संदीप यादव यहां आए थे और इसी दौरान उनकी कॉन्स्टेबल अनुज कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस मारपीट के दौरान कॉन्स्टेबल पुलिस वर्दी में था और दरोगा सादे लिबास में। पुलिस आफिस कैंपस में हुई इस मारपीट का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दोनों के खिलाफ जनता में पुलिस के छवि धूमिल करने और अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई महीने पहले आए थे भारत
महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
Muzaffarnagar: ट्रक से भिड़ंत के बाद कार बनी आग का गोला, हादसे में तीन लोग बुरी झुलसे
26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, रिपब्लिक डे वीक में रोजाना ढाई घंटे आसमान में नहीं दिखेगा प्लेन
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited