SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच जमकर लात-घूसे चले। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों काफी देर तक भिड़े रहे। आखिरकार पुलिसकर्मी उन्हें दूर करने में सफल रहे। इस बीच दोनों का लड़ते हुए वीडियो बन गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

झांसी में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट

पुलिस का काम गुंडे-मवालियों को दबोचना है। आम जनता के झगड़ों को सुलझाना और लोगों को कानून के प्रति जवाबदेह बनाना है। पुलिस अपने यह काम न भी करे तो कम से कम गुंडे-मवालियों के तरह सरेआम लड़ना तो उन्हें बिल्कुल शोभा नहीं देता। लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में दो पुलिसकर्मियों ने ऐसा ही किया। वह सरेआम गुंडे-मवालियों की तरह लड़ने लगे और दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले।

अखाड़ा बना SSP ऑफिस

घटना झांसी में एसएसपी ऑफिस कैंपस की है। यहां एक दरोगा और सिहापी के बीच जमकर लात-घूसे चले। दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए और जमकर गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे पर कभी लात तो कभी घुसे से प्रहार करते रहे। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को छुड़ाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी लड़ाई खत्म करने के मूड में नजर नहीं आया।

End Of Feed