सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मार्च से मिलेगी निजी अस्पतालों से बेहतर सुविधा, ईवनिंग क्लीनिक भी खुलेगा

Kanpur Specialty Hospital: कानपुर शहर पर आसपास के जिलों के लोगों को बड़ी राहत है। मार्च से कानपुर का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू हो जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी में प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर सुविधा मिलेंगी। सुपर स्पेशियलिटी में ईवनिंग क्लीनिक भी खोला जाएगा। मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों को भी छूट दी जाएगी।

kanpur hallett

मार्च में चालू होगा कानपुर का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मार्च से होगा शुरू
  • सुपर स्पेशियलिटी में मिलेगी प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर सुविधा
  • सुपर स्पेशियलिटी में खोला जाएगा ईवनिंग क्लीनिक

Kanpur Specialty Hospital: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित हैलट सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल मार्च से पूरी तरह शुरू हो जाएगा। यहां 24 घंटे ऑपरेशन थियेटर चलेगा, इसके साथ ही ईवनिंग क्लीनिक भी खुलेगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कानपुर के मरीजों को अब अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि 292 बेड के सुपर स्पेशिलिटी पीजीआई में फिलहाल ओपीडी का संचालन हो रहा है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला के अनुसार, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल से काफी कम पैसे में बेहतर इलाज मिलेगा। हर हाल में मार्च के आखिरी में इसे चलाने की तैयारी है।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि एसजीपीजीआई के जैसे ही चलेगा, सिर्फ वेतन शासन से लेंगे। प्राचार्य ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की तर्ज पर खुद ही चलाया जाएगा। इसलिए सिर्फ दो वर्ष शासन से फंडिंग ली जाएगी। सिर्फ वेतन के रुपये शासन से आएंगे। बाकी पूरा खर्च, रखरखाव और उपकरण, दवा आदि खुद के खर्च से ही की जाएगी।

शहरवासियों को मिलेगा बेहतर इलाज वहीं प्राचार्य ने बताया कि सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज आसानी से हो सकेगा। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में कम दामों पर प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर इलाज शहरवासियों को मिलेगा। इसमें निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों को भी छूट दी जाएगी। प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को भी कम रुपयों पर सेवाएं देने के लिए कहा जाएगा। कम पैसों में हर तरह की जांचों की सुविधा मिलेगी।

आई इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन से मरीजों को मिलेगी राहतहाल ही में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक करोड़ की इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन आई है। इस मशीन की मदद से मुंह के रास्ते से पेट के अंदर की सर्जरी आसानी से की जा सकेगी। कैंसर, ट्यूमर, गांठ समेत अन्य समस्याओं के लिए डॉक्टर सैंपल लेंगे। जल्द ही इस मशीन से जांच शुरू हो जाएगी। इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन से पित्त की नली की पथरी, पेट के अंदर की गांठ, ट्यूमर, संक्रमण आदि की सर्जरी की जा सकेगी। डॉक्टर इस मशीन की मदद से आसानी से किसी भी तरह की परेशानी को देख सकेंगे। अभी सर्जरी के लिए पेट में दूरबीन या फिर चीरा लगाना पड़ता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited