खुशखबरी: न्यू कानपुर सिटी को लेकर बाधाएं खत्म, इतने किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
New Kanpur City: सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के न्यू कानपुर सिटी भूमि अधिग्रहण मामले में मौके पर यथा स्थिति कायम रखने के आदेश पर रोक लगा दी है।
न्यू कानपुर सिटी
कानपुर: न्यू कानपुर सिटी योजना में विस्तार के लिए अड़चने आ रहीं थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के भूमि अधिग्रहण मामले में मौके पर यथा स्थिति कायम रखने के आदेश पर रोक लगा दी है। इसके आदेश के बाद से योजना में बाधा बन रही सभी अड़चने खत्म हो गई हैं। शासन ने पहले ही जमीन अधिग्रहण के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। केंद्र सरकार ने योजना में विकास कार्य कराने के लिए 183 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
इतने किसानों ने दी सहमति
मामले पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिकर दिवाकार और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने प्रणतेश नारायण बाजपेई की याचिका पर 21 अगस्त 2023 को आदेश दिया था कि न्यू कानपुर सिटी योजना पर यथास्थिति रखी जाए। हालांकि, कोर्ट ने कहा था कि अथारिटी भू स्वामियों से वार्ता जारी रख सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत केडीए जमीन खरीदने के लिए किसानों से वार्ता करने के साथ ही रजिस्ट्री करा रहा है। अब तक 31 रजिस्ट्री हो गयी हैं और 754 किसानों में सवा दो सौ किसानों ने जमीन बिक्री के लिए सहमति दे दी। कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की।
150 करोड़ रुपये जारी
अब न्यू कानपुर सिटी योजना में विकास कार्य पर सभी कानून बाधाएं समाप्त हो गई हैं। अब योजना में तेजी से कार्य होने की उम्मीद है। केडीए अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के बाद से न्यू कानपुर सिटी योजना में लगी सभी अड़चन फिलहाल खत्म हो गई हैं। तात्कालीन जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष का कार्य देख रहे विशाख जी अय्यर ने शासन से पैरवी की थी। शासन ने भूमि अधिग्रहण के लिए पहली किस्त 150 करोड़ रुपये जारी कर दी है और दूसरी किस्त 150 करोड़ और जारी करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited