Kanpur News: इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की होगी बल्ले-बल्ले, इन 12 जगहों में जल्द बनेगे चार्जिंग स्टेशन

यूपी के कानपुर में टाटा पावर की इकाई टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस कानपुर में छह स्थानों पर 12 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।

फाइल फोटो

कानपुर: इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। महानगर में अब उन्हें चार्जिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। टाटा पावर की इकाई टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस कानपुर में छह स्थानों पर 12 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। कंपनी ने इसके लिए कानपुर नगर निगम के साथ एक समझौता किया है।

12 ईवी चार्जिंग स्टेशनकंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा पावर समूह की कंपनी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीपीईवीसीएसएल) ने कानपुर में छह स्थानों पर 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कानपुर नगर निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बयान के अनुसार यह समझौता कानपुर में ईवी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है।

ये चार्जिंग स्टेशन शहर के प्रमुख स्थानों पर स्थित होंगे, जिनमें कृष्णा नगर, सेन पारा पुलिस चौकी, मोती झील पार्किंग, गोल चौराहा और विजय नगर चौराहा शामिल हैं।

End Of Feed