Kanpur Crime: रिटायर्ड सीएमओ के घर में चोरी, 20 लाख का माल लेकर फरार, ऐसे घुसे थे चोर

Kanpur Crime News: कानपुर में चोरों ने रिटायर्ड सीएमओ के घर को निशाना बनाया है। चोर कमरे से 20 लाख का माल चोरी कर ले गए। जिस कमरे में रिटायर्ड सीएमओ सो रहे थे, चोरों ने उस कमरे की कुंडी बंद कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

kanpur News

कानपुर में रिटायर्ड सीएमओ के घर में चोरी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर में रिटायर्ड सीएमओ के घर को चोरों ने बनाया निशाना
  • 15 लाख के जेवर और पांच लाख की नकदी चोरी
  • खिड़की की ग्रिल काटकर कमरे में दाखिल हुए थे चोर

Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के किदवई नगर में पुलिस चौकी के पास चोरों ने रिटायर्ड सीएमओ के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने रिटायर्ड सीएमओ के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और फिर वारदात को अंजाम दिया। चोर कमरे की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसे। शनिवार की सुबह सीएमओ और उनकी पत्नी उठी तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद नौबस्ता थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नौबस्ता थाना इलाके के किदवई नगर के वाई-ब्लॉक में रहने वाले गोविंद प्रसाद अवस्थी का मकान विराट नगर चौकी से मात्र दो सौ कदम दूर है। शुक्रवार रात को 12 बजे वह कमरे में सोने गए थे।

पांच लाख की नकदी और जेवर लेकर फरार हुए चोररिटायर्ड सीएमओ जब सुबह सोकर उठे तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद मिली। उन्होंने घर की पहली मंजिल पर रहने वाले भाई को फोन किया और कमरे का दरवाजा खुलवाया। दूसरी खिड़की की ग्रिल काटकर चोर अंदर दाखिल हुए और लॉकर में रखी पांच लाख की नकदी और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार के अनुसार, मामले में तहरीर के आधार पर चोरी की एफआईआर दर्ज की है।

रिटायर्ड सीएमओ ने जानकार पर जताया चोरी का शकचोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि, परिवार घर में सोता रहा और वो माल चोरी कर फरार हो गए। रिटायर्ड सीएमओ, उनके भाई समेत तीन लोगों का परिवार घर में रहता है। रिटायर्ड सीएमओ गोविंद प्रसाद शुक्ला के अनुसार, चोरी की वारदात को किसी नजदीकी ने अंजाम दिया है। क्योंकि चोर सीधे उसी कमरे में दाखिल हुए जहां आलमारी में जेवर और नकदी रखी थी। चोरों को जानकारी थी कि, मालिक कहां और किस कमरे में सोते हैं। वहीं, नौबस्ता थाने की पुलिस ने रिटायर्ड सीएमओ के घर के आसपास लगे करीब 13 घरों और दुकानों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited