Haunted Places of Kanpur: मानो या न मानो...कानपुर में यहां आपकी भी कांप सकती है रूह! सूरज ढलने के बाद नहीं मिलती एंट्री

Haunted Places of Kanpur: कानपुर में कंपनी बाग से स्वरूप नगर की ओर जाने वाली सड़क पर बीच में ठंडी पुलिया वाला हिस्सा पड़ता है। वहां कभी घुप्प अंधेरा रहता था और लोग कहते थे कि वहां सफेद कपड़ों में कोई "सिर कटा" नजर आता था। हालांकिं, अब वहां एमरेल्ड ग्रीन्स बिल्डिंग बन गई है और काफी लाइटिंग रहती है।

Haunted Places of Kanpur: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Haunted Places of Kanpur: कानपुर भले ही यूपी का सर्वाधिक आबादी वाला शहर हो, पर आज भी भीड़-भाड़ वाले इस शहर में कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर जाने के बाद लोगों को डर महसूस होता है। आइए जानते हैं कानपुर के कुछ ऐसे ही लोकेशंस के बारे में:
संबंधित खबरें

Bhairav Ghat

भैरव घाट ही शहर का मुख्य श्मशान घाट है। यह पार्वती बागला रोड के आगे रेव थ्री मॉल के पीछे गंगा किनारे है। बगल में इलेक्ट्रिक शव-दाह गृह और धोबी घाट भी है। दिन हो या रात इस घाट पर चिताएं जलती रहती हैं। श्मशान के बगल में जहां भैरव बाबा विराजमान हैं, वहीं बीचो-बीच मरी माता का मंदिर है। रोचक बात है कि वहां पर मंदिरों के होने के बावजूद कई लोग सूरज ढलने के बाद जाने से कतराते हैं। रात के अंधेरे में अंत्येष्टि स्थल वाले परिसर में उनके लिए कदम रखना तो कोसों दूर की बात है।
संबंधित खबरें

Ganges Barrage

वैसे तो गंगा बैराज घूमने-फिरने के लिहाज से शहर में सबसे बड़ा हैंग-आउट प्वॉइंट है, मगर रात को वहां जाने से लोग बचते हैं। वहां गंगा बैराज चौकी के पास कथित डेथ प्वॉइंट (जहां सेल्फी के चक्कर में पानी में फिसलकर कई की मौत हुई) और मैग्गी प्वॉइंट के पास सुनसान इलाके के आसपास कोई नहीं फटकता है। चूंकि, ऐसा कहा जाता है कि आगे मैग्गी प्वॉइंट के पास पूर्व में कई सड़क हादसे हुए हैं और वहां उन्हीं लोगों की अतृप्त आत्माएं भटकती रहती हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed