Kanpur Famous Food Places: कानपुर के यह फूड प्लेसेस हैं काफी प्रसिद्ध, लजीज भोजन का उठा सकते हैं आनंद
Kanpur Famous Food Places: उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला बहुत बड़ा है। अगर आप कानपुर में घूमने का प्लान कर रहें तो कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस में जरूर जाएं। आप टेस्टी बिरयानी और चाय का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही मक्खन-ब्रेड, मट्ठे का स्टॉल के अलावा कई फूड प्लेसेस भी कानपुर में हैं, आप उनका स्वाद लेना भी ना भूलें।
कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस
- ये हैं कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस, यहां जरूर जाएं
- टेस्टी बिरयानी और चाय का जरूर लें आनंद
- आप भी उठाए कानपुर के लजीज भोजन का आनंद
Kanpur Famous Food Places: अगर आप कानपुर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मशहूर फूड प्लेसेस पर जाना ना भूलें। कानपुर में दिन की शुरुआत पतली करारी जलेबी और खस्ता कचौड़ी से होती है, लगभग शहर के हर हिस्से में प्रसिद्ध दुकान यहां आपको मिल जाएगी। कानपुर में गरम-गरम बनारसी की चाय और बाबा बिरयानी की चिकन बिरयानी का स्वाद ही अलग है। नवीन मार्केट में गड़बड़ चाट के अलावा कानपुर में कई फूड प्लेसेस हैं, जहां आपको टेस्टी खाना मिलेगा, यह आपके फेवरेट बन जाएंगे। आइए जानते हैं कानपुर के उन फूड प्लेसेस के बारे में जहां लजीज व्यंजन मिलते हैं।
कानपुर में है फेमस टी स्टालकानपुर में प्रसिद्ध चाय की दुकान है। इस चाय का स्वाद गजब का है, आप एक बार चाय पीएंगे तो बार-बार इस चाय को पीने का मन करेगा। कानपुर में मोती झील की तरफ घूमने जाएंगे तो थोड़ा और आगे बढ़कर इस फेमस टी स्टाल की चाय मिलेगी। इस टी स्टाल की कुल्हड़ वाली मलाई चाय कमाल की स्वादिष्ट होती है।
कानपुर की नवीन मार्केट में चाट की दुकान कानपुर की नवीन मार्केट में स्थित है चाट की दुकान। यह चाट पारंपरिक आलू चाट या पापड़ी चाट की तरह नहीं बनाती, बल्कि इसमें तले हुए आलू, आलू टिक्की, सेव, भल्ला, पालक के पकौड़े, पापड़ी सब कुछ डाला जाता है। इस चाट को हरी चटनी, इमली और अनार की चटनी डालकर भी बनाया जाता है। लास्ट में इसे गार्निश करने के लिए ऊपर से कुरकुरे आलू लच्छा, लच्छा प्याज और मूली डाली जाती है।
कानपुर के बिरहाना रोड पर है बताशे वालाहर शहर की अपनी लोकप्रिय चाट मशहूर होती है। कानपुर में भी है चाट मशहूर है। बिरहाना रोड पर कानपुर में बतासे (गोलगप्पे) की मशहूर दुकान है। यहां दूर-दूर से लोग इन स्वादिष्ट बताशों को खाने पहुंचते हैं। इनका स्वाद एकदम हटकर है।
रावतपुर मेन रोड पर है बिरयानी की दुकानकानपुर की बिरयानी हैदराबादी बिरयानी से कम मशहूर नहीं है। रावतपुर मेन रोड पर स्थित ये बिरयानी की दुकान फेमस है, यहां चिकन बिरयानी को देसी घी में साबूत मसालों में पकाया जाता है। बिरयानी में चिकन के पीस मोटे होते हैं। यह मसालों के स्वाद से भरे होते हैं। नॉनवेज खाने वालों के लिए कानपुर में यह जगह सबसे बेस्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited