Kanpur Famous Food Places: कानपुर के यह फूड प्लेसेस हैं काफी प्रसिद्ध, लजीज भोजन का उठा सकते हैं आनंद
Kanpur Famous Food Places: उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला बहुत बड़ा है। अगर आप कानपुर में घूमने का प्लान कर रहें तो कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस में जरूर जाएं। आप टेस्टी बिरयानी और चाय का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही मक्खन-ब्रेड, मट्ठे का स्टॉल के अलावा कई फूड प्लेसेस भी कानपुर में हैं, आप उनका स्वाद लेना भी ना भूलें।
कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस
- ये हैं कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस, यहां जरूर जाएं
- टेस्टी बिरयानी और चाय का जरूर लें आनंद
- आप भी उठाए कानपुर के लजीज भोजन का आनंद
कानपुर में है फेमस टी स्टालकानपुर में प्रसिद्ध चाय की दुकान है। इस चाय का स्वाद गजब का है, आप एक बार चाय पीएंगे तो बार-बार इस चाय को पीने का मन करेगा। कानपुर में मोती झील की तरफ घूमने जाएंगे तो थोड़ा और आगे बढ़कर इस फेमस टी स्टाल की चाय मिलेगी। इस टी स्टाल की कुल्हड़ वाली मलाई चाय कमाल की स्वादिष्ट होती है।
कानपुर की नवीन मार्केट में चाट की दुकान कानपुर की नवीन मार्केट में स्थित है चाट की दुकान। यह चाट पारंपरिक आलू चाट या पापड़ी चाट की तरह नहीं बनाती, बल्कि इसमें तले हुए आलू, आलू टिक्की, सेव, भल्ला, पालक के पकौड़े, पापड़ी सब कुछ डाला जाता है। इस चाट को हरी चटनी, इमली और अनार की चटनी डालकर भी बनाया जाता है। लास्ट में इसे गार्निश करने के लिए ऊपर से कुरकुरे आलू लच्छा, लच्छा प्याज और मूली डाली जाती है।
कानपुर के बिरहाना रोड पर है बताशे वालाहर शहर की अपनी लोकप्रिय चाट मशहूर होती है। कानपुर में भी है चाट मशहूर है। बिरहाना रोड पर कानपुर में बतासे (गोलगप्पे) की मशहूर दुकान है। यहां दूर-दूर से लोग इन स्वादिष्ट बताशों को खाने पहुंचते हैं। इनका स्वाद एकदम हटकर है।
रावतपुर मेन रोड पर है बिरयानी की दुकानकानपुर की बिरयानी हैदराबादी बिरयानी से कम मशहूर नहीं है। रावतपुर मेन रोड पर स्थित ये बिरयानी की दुकान फेमस है, यहां चिकन बिरयानी को देसी घी में साबूत मसालों में पकाया जाता है। बिरयानी में चिकन के पीस मोटे होते हैं। यह मसालों के स्वाद से भरे होते हैं। नॉनवेज खाने वालों के लिए कानपुर में यह जगह सबसे बेस्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Pollution: दिल्ली में निर्माण, पुराने वाहनों, पेंटिंग, पॉलिशिंग, चिनाई पर प्रतिबंध; 20 हजार का जुर्माना
Noida: 14वीं मंजिल से बीटेक छात्र ने लगाई छलांग, देखता रह गया दोस्त
डॉक्टर की लापरवाही की हद, सात साल के बच्चे की गलत आंख का कर दिया ऑपरेशन
दिल्ली-एनसीआर में आसमान में छाई धुंध, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में बदली गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग
Indian Railway: इस रूट पर 2025 तक इंस्टॉल हो जाएगा 'कवच सिस्टम', दुर्घटना पर बनेगा ढाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited