Kanpur Famous Food Places: कानपुर के यह फूड प्लेसेस हैं काफी प्रसिद्ध, लजीज भोजन का उठा सकते हैं आनंद

Kanpur Famous Food Places: उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला बहुत बड़ा है। अगर आप कानपुर में घूमने का प्लान कर रहें तो कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस में जरूर जाएं। आप टेस्टी बिरयानी और चाय का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही मक्खन-ब्रेड, मट्ठे का स्टॉल के अलावा कई फूड प्लेसेस भी कानपुर में हैं, आप उनका स्वाद लेना भी ना भूलें।

कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस

मुख्य बातें
  • ये हैं कानपुर के मशहूर फूड प्लेसेस, यहां जरूर जाएं
  • टेस्टी बिरयानी और चाय का जरूर लें आनंद
  • आप भी उठाए कानपुर के लजीज भोजन का आनंद


Kanpur Famous Food Places: अगर आप कानपुर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मशहूर फूड प्लेसेस पर जाना ना भूलें। कानपुर में दिन की शुरुआत पतली करारी जलेबी और खस्ता कचौड़ी से होती है, लगभग शहर के हर हिस्से में प्रसिद्ध दुकान यहां आपको मिल जाएगी। कानपुर में गरम-गरम बनारसी की चाय और बाबा बिरयानी की चिकन बिरयानी का स्वाद ही अलग है। नवीन मार्केट में गड़बड़ चाट के अलावा कानपुर में कई फूड प्लेसेस हैं, जहां आपको टेस्टी खाना मिलेगा, यह आपके फेवरेट बन जाएंगे। आइए जानते हैं कानपुर के उन फूड प्लेसेस के बारे में जहां लजीज व्यंजन मिलते हैं।

संबंधित खबरें

कानपुर में है फेमस टी स्टालकानपुर में प्रसिद्ध चाय की दुकान है। इस चाय का स्वाद गजब का है, आप एक बार चाय पीएंगे तो बार-बार इस चाय को पीने का मन करेगा। कानपुर में मोती झील की तरफ घूमने जाएंगे तो थोड़ा और आगे बढ़कर इस फेमस टी स्टाल की चाय मिलेगी। इस टी स्टाल की कुल्हड़ वाली मलाई चाय कमाल की स्वादिष्ट होती है।

संबंधित खबरें

कानपुर की नवीन मार्केट में चाट की दुकान कानपुर की नवीन मार्केट में स्थित है चाट की दुकान। यह चाट पारंपरिक आलू चाट या पापड़ी चाट की तरह नहीं बनाती, बल्कि इसमें तले हुए आलू, आलू टिक्की, सेव, भल्ला, पालक के पकौड़े, पापड़ी सब कुछ डाला जाता है। इस चाट को हरी चटनी, इमली और अनार की चटनी डालकर भी बनाया जाता है। लास्ट में इसे गार्निश करने के लिए ऊपर से कुरकुरे आलू लच्छा, लच्छा प्याज और मूली डाली जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed