Kanpur Railway Station: कानपुर के स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, अप्रैल में होगा सर्वे
Kanpur Railway Station: प्रयागराज मंडल के 17 स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इनमें कानपुर के तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है। स्टेशनों पर यात्रियों को चमचमाती बेंच, लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा मिलेगी। अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों पर नए वित्तीय वर्ष में यात्री सुविधाओं के लिए कार्य शुरू कराए जाएंगे। अप्रैल माह में सर्वे कराया जाएगा।
अमृत भारत योजना से चमकेंगे कानपुर के तीन स्टेशन
- अमृत भारत योजना से चमकेंगे अनवरगंज, पनकी और गोविंदपुरी स्टेशन
- चमचमाती बेंच, लिफ्ट और एस्कलेटर की मिलेगी सुविधा
- नए वित्तीय वर्ष में शुरू होगा काम, अप्रैल माह में सर्वे
अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों पर नए वित्तीय वर्ष में यात्री सुविधाओं के लिए कार्य शुरू कराए जाएंगे। अप्रैल माह में सर्वे कराया जाएगा। यात्री भार के हिसाब से सुविधाओं का आकलन किया जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नई ट्रेनों के साथ ही यात्री सुविधाओं की मिलेगी सौगातउत्तर मध्य रेलवे के टूंडला, इटावा, अनवरगंज, फतेहपुर, मानिकपुर, पनकीधाम, मिर्जापुर, खुर्जा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, गोविंदपुरी, चुनार, सोनभद्र, विंध्याचल, अलीगढ़ औऱ प्रयागराज स्टेशन शामिल हैं। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर 729 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया विचाराधीन है। नए वित्तीय वर्ष में इसके कार्य भी शुरू हो जाएंगे। पीआरओ अमित सिंह ने कहा कि अमृत भारत योजना में अकेले कानपुर के यह तीन स्टेशन तो शामिल ही हुए हैं, साथ ही सेंट्रल रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन का दर्जा देने के लिए 729 करोड़ रुपये पहले ही प्रस्तावित हो चुके हैं। डीएफसी पर मालगाड़ी जल्द डायवर्ट की जाएंगी। कानपुर शहर को नई ट्रेनों के साथ ही यात्री सुविधाओं की सौगात भी मिलेगी।
गोविंदपुरी स्टेशन से होकर चलेंगी ट्रेनेंकानपुर सेंट्रल स्टेशन का दबाव कम करने के लिए ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से होकर चलेंगी। राजधानी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की दूसरी रेलगाड़ियों को गोविंदपुरी से जीएमसी होते हुए चंदारी रूट पर संचालित किया जाएगा। यह ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन से हटेंगी। उधर, जरीबचौकी से आईआईटी तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने के साथ ही अनवरगंज स्टेशन को टर्मिनल का दर्जा मिलेगा। अनवगरंज-फर्रुखाबाद रेलवे रूट पर बरेली-मथुरा होते हुए दिल्ली और आगरा, राजस्थान, गुजरात की ट्रेनें भी बढ़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited