Kanpur Railway Station: कानपुर के स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, अप्रैल में होगा सर्वे

Kanpur Railway Station: प्रयागराज मंडल के 17 स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इनमें कानपुर के तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है। स्टेशनों पर यात्रियों को चमचमाती बेंच, लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा मिलेगी। अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों पर नए वित्तीय वर्ष में यात्री सुविधाओं के लिए कार्य शुरू कराए जाएंगे। अप्रैल माह में सर्वे कराया जाएगा।

अमृत भारत योजना से चमकेंगे कानपुर के तीन स्टेशन

मुख्य बातें
  • अमृत भारत योजना से चमकेंगे अनवरगंज, पनकी और गोविंदपुरी स्टेशन
  • चमचमाती बेंच, लिफ्ट और एस्कलेटर की मिलेगी सुविधा
  • नए वित्तीय वर्ष में शुरू होगा काम, अप्रैल माह में सर्वे
Kanpur Railway Station: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शामिल कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से यात्री लोड कम करने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है। कानपुर के अनवरगंज, गोविंदपुरी और पनकी को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इन स्टेशनों पर 118 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी। प्लेटफॉर्मों पर चमचमाती बेंच, लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा मिलेगी। रिटायरिंग रूम और वेटिंग हॉल भी बनाए जाएंगे। कानपुर शहर के इन तीन स्टेशनों समेत उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के 17 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है।
अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों पर नए वित्तीय वर्ष में यात्री सुविधाओं के लिए कार्य शुरू कराए जाएंगे। अप्रैल माह में सर्वे कराया जाएगा। यात्री भार के हिसाब से सुविधाओं का आकलन किया जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नई ट्रेनों के साथ ही यात्री सुविधाओं की मिलेगी सौगात

उत्तर मध्य रेलवे के टूंडला, इटावा, अनवरगंज, फतेहपुर, मानिकपुर, पनकीधाम, मिर्जापुर, खुर्जा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, गोविंदपुरी, चुनार, सोनभद्र, विंध्याचल, अलीगढ़ औऱ प्रयागराज स्टेशन शामिल हैं। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर 729 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया विचाराधीन है। नए वित्तीय वर्ष में इसके कार्य भी शुरू हो जाएंगे। पीआरओ अमित सिंह ने कहा कि अमृत भारत योजना में अकेले कानपुर के यह तीन स्टेशन तो शामिल ही हुए हैं, साथ ही सेंट्रल रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन का दर्जा देने के लिए 729 करोड़ रुपये पहले ही प्रस्तावित हो चुके हैं। डीएफसी पर मालगाड़ी जल्द डायवर्ट की जाएंगी। कानपुर शहर को नई ट्रेनों के साथ ही यात्री सुविधाओं की सौगात भी मिलेगी।
End Of Feed