Kanpur Parks: कानपुर में ये दो पार्क फिर होंगे गुलजार, लगेगा आधुनिक फव्वारा, पथरीला रास्ता भी बनेगा

Kanpur Children Parks: कानपुर में अब फूलबाग के श्याम लाल गुप्ता पार्षद पार्क और उसके पास के गणेश उद्यान का कायाकल्प होगा। कानपुर स्मार्ट सिटी इन पार्कों को संवारेगी। चिल्ड्रन पार्क 2.65 करोड़ रुपये से संवारा जाएगा। यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी कार्य शुरू कर दिया गया है। आधुनिक फव्वारा भी बनेगा। पथरीला रास्ता भी बनाया जाएगा।

कानपुर के दो पार्कों का होगा कायाकल्प

मुख्य बातें
  • 2.65 करोड़ रुपये से संवारेगा कानपुर का चिल्ड्रन पार्क
  • पार्कों में बच्चे कर सकेंगे जमकर मस्ती
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी काम हुआ शुरू


Kanpur Children Parks: उत्तर प्रदेश के कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब फूलबाग के श्याम लाल गुप्ता पार्षद पार्क और उसके पास के गणेश उद्यान के अच्छे दिन आने वाले हैं। अब इन पार्कों में बच्चे जमकर मस्ती कर सकेंगे। कानपुर स्मार्ट सिटी इन पार्कों का कायाकल्प कर रही है। स्मार्ट सिटी ने बच्चों की जिज्ञासा, मनोरंजन और विज्ञान को ध्यान में रखते हुए यहां 2.65 करोड़ से आधुनिक चिल्ड्रन पार्क को विकसित करने की योजना बनाई है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने इस पार्क का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। खास बात यह है कि यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसके अलावा श्याम लाल गुप्ता की प्रतिमा का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। इलेक्ट्रिकल उपकरणों से इसका सुंदरीकरण होगा। इसके साथ ही आधुनिक फव्वारा भी बनेगा। बागवानी के साथ ही पथरीला रास्ता भी बनाया जाएगा जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहेगा।

आधुनिक फाउंटेन और पथरीला रास्ता तैयार होगाकानपुर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन. ने बताया कि आधुनिक चिल्ड्रन पार्क में वॉटर हार्वेस्टिंग, इलेक्ट्रिकल्स सुंदरीकरण, आधुनिक फाउंटेन और पथरीला रास्ता तैयार किया जाएगा। पार्क को संवारने वाली कंपनी को निर्देश दिया है कि पार्क का तेजी से गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने फूलबाग स्थित केईएम हॉल के पीछे का अतिक्रमण जल्द हटाने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि यह अतिक्रमण हटाए न जाने की वजह से संदर्भित स्थल पर भी परियोजना की शुरुआत नहीं हो पाई है।

End Of Feed