Kanpur Road Accident: घाटमपुर में बड़ा हादसा, रोडवेज बस खाईं में पलटी; तीन छात्रों की मौत

Kanpur Road Accident: कानपुर के घाटमपुर में स्कूल जा रहे तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मारकर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई।

कानपुर रोड एक्सीडेंट

Kanpur Road Accident: कानपुर के घाटमपुर में स्कूल जा रहे तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मारकर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, घाटमपुर के पतारा स्टेशन रोड पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कानपुर सागर हाइवे पर रोडवेज बस तेज रफ्तार में जा रही थी। हाइवे किनारे से तीन छात्र साइकिल से जा रहे थे, तभी अनियंत्रित बस ने तीनों को टक्कर मारकर खाईं में जा पलटी। घायल छात्रों को आनन-फानन में पतारा सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, कानपुर-सागर हाइवे पर भीषण जाम लगा हुआ है।

इनकी हुई मौत

दरअसल, शुक्रवार सुबह तीन छात्र साइकिल से कोचिंग जा रहे थे। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा रोड स्टेशन के पास बस ने तीनों छात्रों को कुचल दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों की पहचान अंकुश प्रजापति, दीपक तिवारी और मनीष कुमार के रूप में हुई है। रोडवेज बस के खाई में गिरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाईं से निकलाया है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

End Of Feed