Tourist places in Kanpur: कानपुर में बच्चों के साथ घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह, इस पार्क से वापस आने का नहीं करेगा मन

Kanpur famous places: कानपुर जिले में आप परिवार और बच्चों के साथ घूमने के लिए वीकेंड पर प्लान बना सकते हैं। कानपुर में घूमने की बहुत सारे ऐसे स्थान हैं, जहां आप एंजॉय कर सकते हैं। यहां बहुत ही कम बजट में आप परिवार के साथ घूम सकते हैं।

कानपुर में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थान, कानपुर का ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • ये हैं कानपुर में घूमने के लिए फेमस स्थान
  • बच्चों के साथ घूमने के लिए काफी मनमोहक और खूबसूरत जगह
  • परिवार और बच्चों के साथ वीकेंड पर बिता सकते हैं समय

Tourist places in Kanpur: उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर देशभर में मशहूर है। कानपुर में घूमने के लिए बहुत खूबसूरत और आकर्षक स्थान हैं। गंगा नदी के तट पर बसा कानपुर भारत के सबसे प्रमुख औद्योगिक शहरों में शामिल है। कानपुर शहर मुख्य रूप से कपड़ा और चमड़ा उद्योग के लिए मशहूर है। यहां बच्चों के साथ घूमने के लिए भी काफी मनमोहक और खूबसूरत स्थान हैं। इन स्थानों पर आप परिवार और बच्चों के साथ वीकेंड पर समय बिता सकते हैं। आइए जानते हैं कानपुर की प्रसिद्ध स्थानों के बारे में।

कानपुर का ऐलेन फॉरेस्ट जू

कानपुर जू में दुनिया भर के तमाम प्राणियों को एक जगह पर आप देख सकते हैं। यहां बहुत ही कम बजट में आप परिवार के साथ घूम सकते हैं। समय-समय पर यहां नए पशुओं का आगमन और पर्यटकों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाती रही हैं।

कानपुर का ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क

वर्ष 2015 में बने ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क में मन को लुभाने वाली राइड्स हैं। गर्मियों में वॉटर पार्क का आनंद लेने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। खुले वातावरण और रोचक राइड्स के लिए यहां बच्चों को लेकर जरूर लाना चाहिए।

End Of Feed