Kannauj News: बिजली विभाग की लापरवाही, कन्नौज में हाईटेंशन लाइन टूटी, 12 लोगों को लगा जोरदार झटका
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक मोहल्ले में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर छत पर गिर गई। इस कारण कई घरों में करंट फैलने से 12 लोगों को जोरदार झटका लगा, जिससे वह घायल हो गए।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई 12 लोग
Kannauj News: उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले में हाईटेंशन बिजली लाइन टूट गई। बिजली लाइन के टूटने से यहां 12 लोगों को जोरदार झटका लगा है, जिसमें 2 लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज करके उन्हें छुट्टी दे दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ये घटना हुई है।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये 12 लोग
हाइटेंशन लाइन से करंट लगने की ये घटना कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र की है। यहां हाईटेंशन बिजली लाइन की तार टूट गई, जिससे 12 लोगों को जोरदार करंट का झटका लगा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि सीमांत नगर मोहल्ले में बिजली की हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से निकल रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम अचानक हाईटेंशन लाइन का तार मकानों की छत पर टूट कर गिर गई, जिससे कई घरों में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से 12 लोग घायल हो। इस घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।
बिजली विभाग ने प्रार्थना पर नहीं दिया ध्यान
बिजली विभाग को सूचना दी गई और बिजली की लाइन बंद करवाया गया, ताकि और लोगों को इसकी चपेट में आने से बताया जा सके। निवासियों ने दावा किया कि कई बिजली विभाग को कई बार घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नगर क्षेत्राधिकार कमलेश कुमार ने बताया कि 12 लोगों को बिजली के झटके लगे थे, जिनमें दो लोग झुलस गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited