कौशांबी में नाई की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, एक व्यक्ति की मौत; दो जख्मी
कौशांबी में एक बेकाबू ट्रक नाई की दुकान में घुस गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
सांकेतिक फोटो।
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे नाई की दुकान में जा घुसा। दुकान में हजामत करवा रहे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
हादसे में एक की मौत
थानाध्यक्ष बृजेश करवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित चंदवारी चौराहे के पास प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी एक नाई की दुकान में घुस गया। उन्होंने बताया कि दुकान में हजामत करवा रहे राजेश कुमार (55) की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
दो लोग हुए घायल
उन्होंने बताया कि हादसे में भारत और अनोखेलाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन गम्भीर हालत के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। करवरिया ने बताया कि हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
'शरद पवार ने कई पद संभाले, पर किसानों की नहीं रोक सके आत्महत्या', शाह के भाषण की बड़ी बातें
महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, टेम्पो ने छड़ों से लदे ट्रक पर मारी जोरदार टक्कर; 8 की मौत
महाकुंभ के हवाई दर्शन का घटा किराया, महज इतने रुपये में कर सकेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी
Bihar RJD President: बिहार में राजद अध्यक्ष बदलने की शुरू हुई चर्चा, कई नामों पर नजर
कल का मौसम 13 January 2025: आंधी-तूफान बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन, बर्फबारी-कोहरे के साथ कोल्ड-डे का अलर्ट; जानें अपने यहां का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited