कौशांबी में नाई की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, एक व्यक्ति की मौत; दो जख्मी

कौशांबी में एक बेकाबू ट्रक नाई की दुकान में घुस गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे नाई की दुकान में जा घुसा। दुकान में हजामत करवा रहे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

हादसे में एक की मौत

थानाध्यक्ष बृजेश करवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित चंदवारी चौराहे के पास प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी एक नाई की दुकान में घुस गया। उन्होंने बताया कि दुकान में हजामत करवा रहे राजेश कुमार (55) की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

दो लोग हुए घायल

उन्होंने बताया कि हादसे में भारत और अनोखेलाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन गम्भीर हालत के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। करवरिया ने बताया कि हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

End Of Feed