Kanpur News: अंधेरा होगा दूर, कैमरों से होगी निगरानी, इन प्रमुख स्थानों पर लगेगी एलईडी लाइट

Kanpur News: कानपुर को सेफ सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। सेफ सिटी परियोजना के तहत कई प्रमुख स्थानों पर एलईडी लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

रोशन होगी कानपुर की सड़के

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है। सेफ सिटी योजना के पहले चरण में लोगों की सुरक्षा और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे के साथ सड़कों पर एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एलईडी लाइट और कैमरा लगाने के प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है। अब, कानपुर में भी लोग बिना डर के घूम सकेंगे और लाइट होने से अंधेरा भी दूर हो जाएगा। आइए आपको उन स्थानों के बारे में बताएं, जहां एलईडी लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है।

एलईडी लाइटों से रोशन होंगे रास्ते

जानकारी के अनुसार, कानपुर सेफ सिटी परियोजना के तहत लगने वाली लाइटों पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जानकारी के अनुसार इस योजना के प्रथम चरण में लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। 60 प्रतिशत स्थानों पर लाइट लगाई जा रही है। इन सड़कों पर गहरा अंधेरा रहता है। महिलाओं के लिए ये सबसे बड़ी परेशानी है। महिलाओं और अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानपुर के मार्गों को प्रकाशित करने के लिए 30 प्रमुख स्थानों को चुना गया है, जो इस प्रकार है-

इन प्रमुख स्थानों पर लगेगी लाइट

सेफ सिटी बनाने की तैयारी में कानपुर के 30 स्थानों पर नगर निगम एलईडी लाइट लगाने की तैयारी कर रही है। प्रमुख स्थान इस प्रकार है-

End Of Feed