Kanpur News: अंधेरा होगा दूर, कैमरों से होगी निगरानी, इन प्रमुख स्थानों पर लगेगी एलईडी लाइट
Kanpur News: कानपुर को सेफ सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। सेफ सिटी परियोजना के तहत कई प्रमुख स्थानों पर एलईडी लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
रोशन होगी कानपुर की सड़के
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है। सेफ सिटी योजना के पहले चरण में लोगों की सुरक्षा और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे के साथ सड़कों पर एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एलईडी लाइट और कैमरा लगाने के प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है। अब, कानपुर में भी लोग बिना डर के घूम सकेंगे और लाइट होने से अंधेरा भी दूर हो जाएगा। आइए आपको उन स्थानों के बारे में बताएं, जहां एलईडी लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है।
एलईडी लाइटों से रोशन होंगे रास्ते
जानकारी के अनुसार, कानपुर सेफ सिटी परियोजना के तहत लगने वाली लाइटों पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जानकारी के अनुसार इस योजना के प्रथम चरण में लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। 60 प्रतिशत स्थानों पर लाइट लगाई जा रही है। इन सड़कों पर गहरा अंधेरा रहता है। महिलाओं के लिए ये सबसे बड़ी परेशानी है। महिलाओं और अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानपुर के मार्गों को प्रकाशित करने के लिए 30 प्रमुख स्थानों को चुना गया है, जो इस प्रकार है-
इन प्रमुख स्थानों पर लगेगी लाइट
सेफ सिटी बनाने की तैयारी में कानपुर के 30 स्थानों पर नगर निगम एलईडी लाइट लगाने की तैयारी कर रही है। प्रमुख स्थान इस प्रकार है-
- डिप्टी पड़ाव चौराहा से संगीत टाकीज
- आचार्य नगर से जरीब चौकी
- मनोज इंटरनेशनल पीएसी मोड़ श्यामनगर से चाणक्यपुरी
- सीओडी ब्रिज से बुनकर नगर
- बुनकर से सुजातगंज
- सुजातगंज से रामलीला पार्क तक
- बारादेवी चौराहा से जूही डिपो
- पापुरल धर्मकांटा से नंदलाला चौराहा
- रामचंद्र चौराहा से खेड़िया चौराहा
- पनकी से कल्याणपुर
- कल्याणपुर से विजय नगर
- जबल पुलिस से नीरझीर चौराहा
- अफीम कोठी से बेसिक प्राइमरी स्कूल तक
- शास्त्री चौक से हरमिलाप स्कूल
कैमरे से होगी निगरानी
कानपुर के कई स्थानों पर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा सके। साथ ही साथ अन्य संग्दिध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके। इन कैमरों को सीधा स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। ताकि हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग की जा सके।
सेफ सिटी योजना में मिलेगी ये सुविधा
कानपुर को सेफ सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना को पूरा करने के लिए कई व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार सेफ सिटी के तहत 650 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके अलावा विभागों, विद्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर और परिसर आदि में लगे कैमरों को स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल से जोड़ा गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन पिंक चौकी बनाने की भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा महिलाओं के लिए पिंक शौचालयों और फीडिंग सेंटर का भी निर्माण किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited