UP News: दोहरे अग्निकांड से दहल गया कानपुर, जल गए करोड़ों के बस

Kanpur Double Fire Accident: कानपुर से दोहरे अग्नीकांड का मामला सामने आया है। पहला मामला नौबस्ता से आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई, जिससे आसपास के 50 घरों को खाली करवाया गया है। वहीं, दूसरा मामला कानपुर के चकेरी के बस स्टेशन का है।

UP News: दोहरे अग्नीकांड से दहल गया कानपुर, जल गए करोड़ों के बस (सांकेतिक फोटो)

Kanpur Double Fire Accident: कानपुर में गुरुवार देर रात दो जगह पर आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल, पहला मामला नौबस्ता से आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई, जिससे आसपास के 50 घरों को खाली करवाया गया है। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां लगातार 10 घंटे से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, दूसरा मामला कानपुर के चकेरी के बस स्टेशन का है। बताय जा रहा है कि यहां अचानक आग लगने से 3 बसें जलकर सिर्फ ढ़ांचा बचा है।

पहला मामला

दरअसल, कानपुर के नौबस्ता संजय नगर में एक कपड़े के गोदाम में देर रात करीब 3 बजे आग लगने की खबर उसके मालिक सुनील को मिली। इस गोदाम में सेना की वर्दियां तैयार होती है। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा, तो देखा कि चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले ली है। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद CFO दीपक शर्मा फायर ब्रिगेड की 5 पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची।

50 से ज्यादा घर करवाए गए खाली

आग के विकराल रूप को देखकर पांच गाड़ियां और बुलाई गई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने चोरों तरफ से आग को बुझाने की कोशिश की। आसपास के 50 घरों को खाली करवाया गया। हालांकि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं, आग को करीब 10 घंटे से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, CFO दीपक शर्मा ने बताया कि आग पर चोरों तरफ से पानी डाला जा रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

End Of Feed