Kanpur Dehat Double Murder: जमीन विवाद में दो भाइयों की निर्मम हत्या, सनसनी के बाद आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
Kanpur Double Murder Case: कानपुर देहात में जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है। हत्या के बाद गांव में पुलसि फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन ने पुलिस पर कार्रवाई करते हुए, प्रभारी निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
Kanpur Dehat Double Murder: जमीन विवाद में दो भाइयों की निर्मम हत्या, सनसनी के बाद आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड (प्रतीकात्मक फोटो)
पीकअप को लेकर हुआ था विवाद
पूरा मामला कानपुर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के निनाया गांव का है। मृतकों की पहचान सत्य नारायण (72) और उनके भाई रामवीर (56) के रूप में हुई हैं। दरअसल, गुरुवार की शाम गांव में सत्य नारायण शर्मा और मोहन शुक्ला के बीच पीकअप खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि, यह विवाद कुछ देर बाद शांत हो गया। वहीं, मोहन शुक्ला लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर देर रात करीब 11:30 बजे सत्य नारायण के घर पर पहुंचे। चारपाई पर सो रहे नारायण को पीटने लगे। बीच-बचाव करने आए उसके पूरे परिवार को पीटा।
8 पुलिस कर्मचारी निलंबित
हालांकि, इस घटना में सत्य नारायण और उसके भाई रामवीर की मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य चार सदस्यों की हालत गंभीर हो गई। सभी घायलों को गजनेर CHC में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण सभी को कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम आलोक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दो पक्षों में आपस में विवाद और लड़ाई हुई। दो लोगों की मौत हो गई। चार को गिरफ्तार किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited