Kanpur Dehat Double Murder: जमीन विवाद में दो भाइयों की निर्मम हत्‍या, सनसनी के बाद आठ पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Kanpur Double Murder Case: कानपुर देहात में जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है। हत्या के बाद गांव में पुलसि फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन ने पुलिस पर कार्रवाई करते हुए, प्रभारी निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

Kanpur Dehat Double Murder: जमीन विवाद में दो भाइयों की निर्मम हत्‍या, सनसनी के बाद आठ पुलिसकर्मी सस्‍पेंड (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Kanpur Dehat Double Murder : यूपी के कानपुर देहात में जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो सगे भाईयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि परिवार के अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन यहां भी पुलिस की लापरवाही सामने निकलकर आ रही है। हालांकि, प्रशासन ने पुलिस पर कार्रवाई करते हुए, प्रभारी निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। हत्या के बाद से गांव में पुलसि फोर्स तैनात की गई है।

संबंधित खबरें

पीकअप को लेकर हुआ था विवाद

संबंधित खबरें

पूरा मामला कानपुर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के निनाया गांव का है। मृतकों की पहचान सत्य नारायण (72) और उनके भाई रामवीर (56) के रूप में हुई हैं। दरअसल, गुरुवार की शाम गांव में सत्य नारायण शर्मा और मोहन शुक्ला के बीच पीकअप खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि, यह विवाद कुछ देर बाद शांत हो गया। वहीं, मोहन शुक्ला लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर देर रात करीब 11:30 बजे सत्य नारायण के घर पर पहुंचे। चारपाई पर सो रहे नारायण को पीटने लगे। बीच-बचाव करने आए उसके पूरे परिवार को पीटा।

संबंधित खबरें
End Of Feed