Kanpur: रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब QR कोड से कर सकेंगे भुगतान

UP Roadways QR code Payment: कानपुर रीजन की रोडवेज बसों में अब क्यूआर कोड से भुगतान किया जा सकेगा। अब बसों में सफर करने के दौरान खुले पैसे की समस्या खत्म हो जाएगी। कानपुर रीजन में क्यूआर कोड के साथ टिकट वाली मशीन परिचालकों को दे दी है। अब यात्री इन मशीनों के जरिए किराये की राशि डिजिटल यूपीआई के जरिए भुगतान कर पाएंगे।

रोडवेज बसों में भी क्यूआर कोड से होगा भुगतान

मुख्य बातें
  • रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
  • कानपुर रीजन की रोडवेज बसों में भी क्यूआर कोड से होगा भुगतान
  • अब बसों में सफर करने पर खुले पैसे की समस्या होगी खत्म

UP Roadways QR code Payment: रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक गुड न्यूज है। अब यात्रियों को टिकट के पीछे लिखे जाने वाले रुपये भूल जाना और खुले पैसे के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज प्रबंधन ने इन परेशानियों को दूर करने के लिए कानपुर रीजन में क्यूआर कोड के साथ टिकट वाली मशीन परिचालकों को दे दी है। अब यात्री इन मशीनों के जरिए किराये की राशि डिजिटल यूपीआई के जरिए भुगतान कर पाएंगे। आपको बता दें कि कानपुर रीजन में बचे रुपये लिए बगैर रोडवेज बस से उतरने की औसतन आठ शिकायतें प्रतिदिन दर्ज हो रही थीं। ज्यादातर मामलों में यात्री को न तो बस का नंबर मालूम होता था और न ही डिपो की जानकारी होती थी।

इस कारण दर्ज होने वाली शिकायतों के बावजूद यात्री की समस्या का समाधान नहीं होता था। आपको बता दें कि कानपुर रीजन में जनवरी 2022 से 30 नवंबर तक मिली कुल शिकायतों में से मात्र 16 यात्रियों का ही रुपये मिल पाए है।

ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सुविधाअब रोडवेज की बसों से सफर करने वाले यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। परिवहन निगम ने सभी बसों में ऑन लाइन भुगतान के लिए यूपीआई क्यूआर कोड की सुविधा मुहैया करा दी है। ऑनलाइन भुगतान से अब यात्रियों को सफर के दौरान टिकट की कीमत चुकाने की सभी परेशानियों से राहत मिल सकेगी। वहीं, फुटकर पैसे वापस करने में परिचालकों की मनमानी की घटनाओं पर भी रोक लगेगी।

End Of Feed