UP Memu: यूपी को मिलने वाली है रफ्तार की धार, 5 रूटों पर चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें

UP Memu List: उत्तर प्रदेश में रेल यातायात को मजबूत किया जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। आने वाले समय में 12 नई मेमू ट्रेनों (Memu Trains) को पटरी पर उतारने की तैयारी है। यहां पर यूपी मेमू से जुड़ी सारी जानकारी आपके लिए साझा की गई है।

What is UP Memu Trains.

मेमू ट्रेन

UP Memu List: यूपी में रोजाना इस शहर से उस शहर तक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा प्लान तैयार किया है। वंदे भारत ट्रेनें की सफलता के बाद यूपी में यातायात इंफ्रास्टक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है। दैनिक यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए 12 नई मेमू ट्रेनें पटरी पर उतारने की तैयारी है। इन मेमू ट्रेनों के संचालन से रोज सफर करने वाले व्यापारियों, कामकाजी और दूध के धंधे से जुड़े लोगों को सहूलियत मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर माह तक उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे (Northern Railway North, Eastern Railway) को ट्रेनें सौंप दी जाएंगी। इसके बाद कानपुर, प्रतापगढ़ सहित पांच रूटों पर इनका संचालन किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, तकरीबन 50 हजार से एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी। आइये जानते हैं ये गाड़िया किन शहरों के लोगों का सफर आसान बनाएंगी? हम आपको यूपी मेमू से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी साझा कर रहे हैं।

दरअसल, कोविड काल (Covid Time) में मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर समेत मेमू ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि, कोरोना में कमी को देखते हुए इन ट्रेनों पर पटरी पर उतारा गया, लेकिन मेमू ट्रेनों को लंबे समय तक बंद रखा गया। लिहाजा, दैनिक यात्रियों ने रेलवे से इन गाड़ियों को पुन: शुरू करने की मांग की तो मेमू ट्रेनों को फिर चलाया गया। हालांकि, इसके किराये में भी इजाफा किया गया तो यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई।

मेमू ट्रेन में क्या हैं सुविधाएं

बाद में यात्रियों ने मेमू ट्रेनों की संख्या और उनके स्टॉपेज बढ़ाने की मांग उठाई थी। उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 12 नई मेमू ट्रेनें उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे को दी गई। अमर उजाला के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि ये मेमू ट्रेनें सुविधाओं के लिहाज से अत्याधुनिक व सुविधाजनक होंगी। इसमें पेयजल और शौचालय की व्यस्था रहेगी और साथ में बैठने के लिए आरामदायक सीटें होंगी। दिसंबर माह तक ये ट्रेनें मिल जाएंगी और नए साल से इन्हें संचालित किया जा सकेगा। फिलहाल, रूटों पर डिमांड का आकलन किया जा रहा है, जिससे उन रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सके।

यह जरूर पढ़ें- भारत में कुल 104 वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कौन चलती है आपके शहर तक

उत्तर रेलवे मेमू रूट मैप

उत्तर रेलवे को मिलने वाली नई मेमू ट्रेनें राजधानी लखनऊ से कानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, हरदोई रूट पर चलाई जाएंगी। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे को मिलने वाली मेमू ट्रेन सीतापुर के लिए चलाई जाएगी। मौजूदा वक्त में सीतापुर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेनें हैं। मेमू के संचालन के लिए रूट का विद्युतीकरण कर लिया गया। इस रूट पर पहली बार मेमू चलेगी।

कोविड से पहले मेमू ट्रेनों की स्थिति

जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल से पूर्व लखनऊ से 21 जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन होता था। इससे रेलवे को रोजाना 3 करोड़ 60 लाख रुपये की आमदनी होती थी। मेल एक्सप्रेस करीब 65 हजार यात्री सफर करते हैं। इनसे 60 लाख रुपये तक की आमदनी लखनऊ के प्रमुख स्टेशनों से होती थी। फिलहाल, प्रदेश में यात्रियों की संख्या और डिमांड के आधार कम से 30 और मेमू ट्रेनें चलाने की आवश्यकता है।

क्या है मेमू ट्रेन (What is Memu Trains)

मेमू यानी मेनलाइल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट। इन्हें आमतौर पर लंबी दूरी वाले मार्गों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मेमू ट्रेनें मुख्य मार्गों पर रोजाना चलती हैं। ये सब अर्बन सेक्शन से थोड़ा ज्यादा कवर करती हैं।

मेमू ट्रेन का स्टेटस कैसे चेक करें (How to Check MEMU Train Status?)

मेमू ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए भारतीय रेलवे का ऐप ट्रेनमैन या Where is My Train डाउनलोड करना होगा। उसमें मेमू का नाम और नंबर डालकर उसकी रनिंग स्थिति और सटीक लाइव ट्रेन की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं। इससे स्टेशन में ट्रेन पहुंचने का अनुमानित समय, स्टेशनों की सूची जैसी आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।

यूपी मेमू लिस्ट (UP Memu List)

मेमू ट्रेन संख्यामेमू का नामशुरुआती स्टेशन की टाइमिंगअंतिम स्टेशन की टाइमिंग
04192फफूंद-कानपुर सेंट्रल मेमू 6: 00 AM8:05 AM
04213लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू 7:05 AM9:00 AM
04129 फतेहपुर-कानपुर सेंट्रल मेमू 7:20 AM9:25 AM
04104फफूंद-कानपुर सेंट्रल मेमू 8:15 AM9:55 AM
04181सूबेदारगंज-कानपुर सेंट्रल मेमू 6:10 AM11:30 AM
01826ब्रह्मावर्त-कानपुर सेंट्रल मेमू 10:55 AM12 PM
04188टुंडला-कानपुर सेंट्रल मेमू 6:50 AM1:00 PM
01813वीरांगना लंक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल मेमू 8:50 AM3:00 PM
04295लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू 2:30 PM4:25 PM
01828ब्रह्मावर्त-कानपुर सेंट्रल मेमू 5:05 PM6:05 PM
04190अलीगढ़-कानपुर सेंट्रल मेमू 1:40 PM7:45 PM
04160इटावा-कानपुर सेंट्रल मेमू 5:20 PM8:15 PM
04297उतरेटिया-कानपुर सेंट्रल मेमू 5:25 PM8:20 PM
01801मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल मेमू 3:45 PM10:40 PM
मेमू ट्रेन की स्पीड कितनी है? (What is Top speed of Memu)

मेमू ट्रेन ज्यादातर लोकल स्टेशनों को कवर करते हुए चलती है। लिहाजा, इसकी औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से होती है। लेकिन इसको 110 किलोमीटर प्रति घंटे के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

मेमू ट्रेन टिकट सिस्टम (Memu Train Ticket System)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेमू ट्रेन से यात्रा करने के लिए अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा नहीं है। सिर्फ काउंटर के जरिए ही आप टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि, कुछ रेलवे जोन ने यूटीएस (UTS) और एटीवीएम जैसे मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं, जहां से यात्रा से पूर्व यात्री ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।

यूपी मेमू का किराया कितना है (What is UP Memu fare)

उदाहरण के तौर पर कोविड से पहले यात्रियों को मूमू और पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के लिए 40 रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन लखनऊ से कानपुर की मेमू ट्रेन और पैसेंजर गाड़ी की यात्रा के लिए 40 की जगह अब 20 रुपये देने होते हैं। यानी मेमू ट्रेनों का 40 किलोमीटर तक की यात्रा की टिकट अब 30 की जगह 10 रुपये होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited