UP Memu: यूपी को मिलने वाली है रफ्तार की धार, 5 रूटों पर चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें

UP Memu List: उत्तर प्रदेश में रेल यातायात को मजबूत किया जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। आने वाले समय में 12 नई मेमू ट्रेनों (Memu Trains) को पटरी पर उतारने की तैयारी है। यहां पर यूपी मेमू से जुड़ी सारी जानकारी आपके लिए साझा की गई है।

मेमू ट्रेन

UP Memu List: यूपी में रोजाना इस शहर से उस शहर तक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा प्लान तैयार किया है। वंदे भारत ट्रेनें की सफलता के बाद यूपी में यातायात इंफ्रास्टक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है। दैनिक यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए 12 नई मेमू ट्रेनें पटरी पर उतारने की तैयारी है। इन मेमू ट्रेनों के संचालन से रोज सफर करने वाले व्यापारियों, कामकाजी और दूध के धंधे से जुड़े लोगों को सहूलियत मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर माह तक उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे (Northern Railway North, Eastern Railway) को ट्रेनें सौंप दी जाएंगी। इसके बाद कानपुर, प्रतापगढ़ सहित पांच रूटों पर इनका संचालन किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, तकरीबन 50 हजार से एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी। आइये जानते हैं ये गाड़िया किन शहरों के लोगों का सफर आसान बनाएंगी? हम आपको यूपी मेमू से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी साझा कर रहे हैं।

मेमू ट्रेन

दरअसल, कोविड काल (Covid Time) में मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर समेत मेमू ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि, कोरोना में कमी को देखते हुए इन ट्रेनों पर पटरी पर उतारा गया, लेकिन मेमू ट्रेनों को लंबे समय तक बंद रखा गया। लिहाजा, दैनिक यात्रियों ने रेलवे से इन गाड़ियों को पुन: शुरू करने की मांग की तो मेमू ट्रेनों को फिर चलाया गया। हालांकि, इसके किराये में भी इजाफा किया गया तो यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई।

मेमू ट्रेन में क्या हैं सुविधाएं

बाद में यात्रियों ने मेमू ट्रेनों की संख्या और उनके स्टॉपेज बढ़ाने की मांग उठाई थी। उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 12 नई मेमू ट्रेनें उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे को दी गई। अमर उजाला के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि ये मेमू ट्रेनें सुविधाओं के लिहाज से अत्याधुनिक व सुविधाजनक होंगी। इसमें पेयजल और शौचालय की व्यस्था रहेगी और साथ में बैठने के लिए आरामदायक सीटें होंगी। दिसंबर माह तक ये ट्रेनें मिल जाएंगी और नए साल से इन्हें संचालित किया जा सकेगा। फिलहाल, रूटों पर डिमांड का आकलन किया जा रहा है, जिससे उन रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सके।

End Of Feed