Kanpur Outer Ring Road: कानपुर में रिंग रोड पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन, जितनी दूरी...उतना ही वसूला जाएगा टोल

Kanpur Outer Ring Road: कानपुर में अब वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। कानपुर में सिक्स लेन आउटर रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। रिंग रोड पर गाड़ियां 100 से ज्यादा की रफ्तार से फर्राटा भरती नजर आएंगी। एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर डिजाइन को मंजूर दे दी है।

Kanpur News

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनाया गया रिंग रोड का डिजाइन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर रिंग रोड पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
  • एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर डिजाइन को दी मंजूर
  • रिंग रोड पर क्लोज्ड टोलिंग व्यवस्था होगी लागू

Kanpur Outer Ring Road: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने और प्रदूषण से राहत के लिए बनने वाली सिक्स लेन आउटर रिंग रोड पर वाहन बिना ब्रेक के दौड़ते नजर आएंगे। रिंग रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन दर्जन से ज्यादा जगहों पर ब्रिज, फ्लाईओवर बनेंगे। इसका खाका नेशनल हाईवे ने खींच दिया है। इसके बाद कानपुर में आउटर रिंग रोड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। अब आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए टेंडर का कार्य शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर 93.2 किलोमीटर की रिंग रोड के डिजाइन को हरी झंडी दे दी है। रिंग रोड पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन फर्राटा भरेंगे।

आउटर रिंग रोड पर क्लोज्ड टोलिंग की व्यवस्था लागू होगी, यानी वाहन रिंग रोड पर जितनी दूर चलेगा, उसी हिसाब से टोल वसूली होगी। टोल प्लाजा रिंग रोड पर नहीं बनाए जाएंगे। इसका सिस्टम कानपुर आउटर रिंग रोड के 14 प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर ही लगेगा।

ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, ऑटो-टेम्पो, बैलगाड़ी, इक्का-तांगा की एंट्री नहींकानपुर रिंग रोड सिक्सलेन स्ट्रक्चर की बनेगी। इस रोड पर ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, ऑटो-टेम्पो, बैलगाड़ी, इक्का-तांगा की एंट्री पर प्रतिबंध होगा। सिर्फ बस, कार, ट्रक, लोडर और दोपहिया वाहन ही आवाजाही कर सकेंगे। ओवरलोड वाहनों को उसी हिसाब से टोल देना होगा, क्योंकि सेंसर सभी वाहनों के लोड को रीड करेगा।रिंग रोड में मंधना सबसे बड़ा जंक्शन बनेगा। यह जंक्शन ऐसा होगा, जिससे हर वाहन को रिंग रोड का सारा ब्योरा भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा आटा- उन्नाव-सचेंडी, रूमा व रमईपुर में भी जंक्शन का निर्माण किया जाएगा।

रिंग रोड का डिजाइन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनाया गयाप्रोजेक्ट पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। कानपुर रिंग रोड पर 9 रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। जबकि चार फ्लाईओवर रहेंगे। मेजर ब्रिज की संख्या भी चार रहेगी। माइनर ब्रिज विद सर्विस रोड चार बनाई जाएंगी। माइनर ब्रिज विदाउट सर्विस रोड 17 रहेंगी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई प्रशांत दुबे ने बताया कि, रिंग रोड के डिजाइन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनाए गए है। एंट्री और निकासी बिंदु रैंप के सहारे बनेंगे। कोई भी वाहन इन बिंदुओं से आवाजाही कर पाएगा। उन्होंने बताया कि, यह रिंग रोड विदेश के हाईवे की तस्वीर दिखाएगा। अगले वर्ष से निर्माण मंधना-सचेंडी से शुरू हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited