Kanpur Metro: यात्रियों को एक और सुविधा, अब काउंटर पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, खुद ही निकाल सकेंगे टिकट

Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो में यात्रियों को अब टिकट के लिए काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। अब यात्री खुद ही मशीन से टिकट निकाल सकेंगे। कानपुर के सभी नौ मेट्रो स्टेशनों पर ऑटो टिकट वेंडिंग मशीनें लग गई हैं। इन मशीनों से यात्री खुद ही टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

Kanpur Metro

कानपुर में सभी मेट्रो स्टेशनों पर वेंडिंग मशीनें लगीं

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • टिकट के लिए अब काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं
  • कानपुर में मेट्रो स्टेशनों पर वेंडिंग मशीनें लगीं
  • यात्री खुद निकाल सकेंगे टिकट, मिलेगी राहत

Kanpur Metro: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेट्रो का संचालन शुरू हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है। एक साल बाद भी कानपुर मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। पूरे दिन में औसतन 400 से 500 यात्री ही कानपुर मेट्रो में सफर कर रहे हैं। वहीं, अब कानपुर में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) यात्रियों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ा रहा है। अब आईआईटी से मोतीझील के बीच सभी स्टेशनों पर एक और सुविधा चालू की गई है। अब किसी भी मेट्रो स्टेशन पर टिकट के लिए काउंटरों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब यात्री खुद ही टिकट निकाल सकेंगे।

दरअसल, कानपुर के सभी नौ मेट्रो स्टेशनों पर ऑटो टिकट वेंडिंग मशीनें लग गई हैं। इन मशीनों के उपयोग के लिए अभी यात्रियों को पांच से 50 रुपये तक का नोट या एक रुपये से 10 रुपये तक के सिक्के लेकर जाने पड़ेंगे।

50 से ज्यादा रुपये के नोट नहीं लेगी मशीनयहां जितने का आपका टिकट होगा उतना रुपये काटकर ऑटो टिकट वेंडिंग मशीन टिकट प्रिंट करके निकाल देगी। यात्री के बाकी पैसे वापस कर देगी। अभी 50 से ज्यादा रुपये के नोट यह मशीन नहीं लेगी, क्योंकि पैसे की वापसी के लिए अधिक स्टॉक मशीन में नहीं रहेगा। इन मशीनों से यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी। कानपुर के गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर लगी मशीन अभी चालू नहीं हो पाई है। इसे ठीक किया जा रहा है। बाकी स्टेशनों पर मशीनें चालू हो गईं हैं।

मेट्रो में गो कार्ड से कर सकेंगे सफरवहीं, कानपुर में इसी महीने से यात्री गो कार्ड से मेट्रो का सफर कर सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तैयार किए गए इस कार्ड का ट्रायल पूरा हो गया है। मेट्रो ने करीब 20 दिनों में इसकी लांन्चिग की तैयारी की है। फिलहाल यह गो कार्ड 100 रुपये में जारी होगा। कार्ड एसबीआई की सभी शाखाओं में मिलेगा। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर भी यह कार्ड यात्रियों को मिल सकेगा। कार्ड को यात्री स्टेशन के साथ ही ऑनलाइन भी रिचार्ज करा सकेंगे। कार्ड ऑनलाइन मंगा सकते हैं। कार्ड धारक को टिकट काउंटर तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कार्ड का उपयोग करने पर यात्री को मेट्रो के किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट भी मिल सकेगी। यह व्यवस्था फिलहाल लखनऊ मेट्रो में है। अभी कानपुर मेट्रो में भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। बाद में एनसीआर छोड़कर पूरे प्रदेश की मेट्रो में यह कार्ड मान्य किया जाएगा। यूपी की बसों में भी इससे सफर कर सकेंगे। डिप्टी जीएम जनसंपर्क यूपी मेट्रो पंचानन मिश्रा के अनुसार, गो कार्ड का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited