3 दिन पानी से मोहताज रहेगा कानपुर! ब्लास्ट के साथ फटी पाइप लाइन; इन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति

Kanpur Water Crisis : कानपुर के सर्वोदयनगर में अंडरग्राउंड पाइप लाइन फटने से सड़क पर 40 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्ढा होने से पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है। ये समस्या कानपुरवासियों को तीन दिन झेलनी होगी।

कानपुर में फटी पाइप लाइन

Kanpur Water Crisis : कानपुर महानगर में अगले तीन दिन पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। चूंकि, सर्वोदयनगर स्थित रतनदीप हॉस्पिटल के पास शुक्रवार को अंडरग्राउंड पाइप लाइन फटने से सड़क पर 40 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो पाइप लाइन फटने के दौरान तेज धमाका हुआ था, जिससे बड़ा गड्ढा हो गया है। उधर, 10-12 फीट ऊंचा फव्वारा देख जल निगम ने गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से पानी की आपूर्ति बंद कराई। इस दौरान करीब एक घंटे में एक करोड़ लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया। इस समस्या को ठीक होने में तीन दिन का समय लगेगा। लिहाजा, इस दौरान शहर के संबंधित क्षेत्र के लोगों पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

तीन दिन में मरम्मत होगी पाइप लाइन

वहीं, सड़क पर बड़ा गड्ढा होने से हादसे की आशंका को देखते हुए आसपास बैरिकेडिंग कराई गई। जल निगम के अनुसार मरम्मत में तीन दिन लगेंगे। इस वजह से 15 जुलाई तक बैराज से दक्षिणी क्षेत्र के करीब ढाई लाख लोगों को पानी नहीं नशीब होगा। हालांकि, बैराज से फूलबाग तक जलापूर्ति निर्बाध रूप से आपूर्ति होती रहेगी। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पिछली बार पाइप लाइन फटी थी तो उसकी मरम्मत करने में 20 से 22 दिन का वक्त लगा था। लिहाजा, उन्हें शक है कि तीन दिन में जल निगम इसकी मरम्मत कर पाएगा।

जानकारी के मुताबिक, बैराज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने से शाम को शहरी और दक्षिणी क्षेत्र में रहने वाले करीब पांच लाख लोगों को पानी नशीब नहीं हुआ। बैराज से रोजाना करीब पांच करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति होती है।

End Of Feed