Kanpur के 50 मोहल्लों में करीब 50 घंटे बाद आया पानी, मेट्रो के खिलाफ शिकायत दर्ज

Kanpur News: कानपुर के बर्रा छह में मेट्रो की खुदाई के दौरान पीने के पानी की पाइप लाइन टूटने से 50 मोहल्लों की जलापूर्ति ठप हो गई। जलकल विभाग ने अस्थाई रूप से पाइप लाइन की मरम्मत करते हुए जलापूर्ति फिर शुरू की।

कानपुर के 50 मोहल्लों में करीब 50 घंटे बाद आया पानी

Kanpur News: कानपुर के 50 मोहल्लों में जलापूर्ति कुछ दिन पहले ठप हो गई थी। यहां पीने की पानी की कमी के कारण स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। बर्रा छह में मेट्रो कार्य के लिए हो रही खुदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। पाइप लाइन टूटने के कारण 50 मोहल्लों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। जलकल विभाग ने पानी की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई रूप से पाइपलाइन की मरम्मत की तब जाकर दो दिन बाद इन मोहल्लों मे पानी पहुंचा।

मेट्रो की खुदाई से टूटी पानी की पाइप लाइन

दरअसल, महावीर चौक बर्रा छह में मेट्रो के लिए खुदाई की जा रही थी। उसी दौरान 900 एमएम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण 50 मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्रीन बेल्ट के भीतर मेट्रो की खुदाई के कारण निराला नगर, बर्रा 2, बर्रा 5, उस्मानपुर, रतनलाल नगर, गुजैनी की जोनल पंपिंग स्टेशन में जलापूर्ति बंद हो गई।
End Of Feed