कानपुर के इन इलाकों में 27 तक नहीं आएगा पानी, मुफ्त टैंकर मंगवाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें

गर्मी का प्रकोप अब भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में कानपुर के कुछ इलाकों में 27 अगस्त तक पानी नहीं आने की खबर से स्थानीय लोग परेशान हैं। परेशान होने की जरूरत नहीं है, मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत के चलते जल आपूर्ति ठप्प है। यहां बताए गए नंबरों पर कॉल करके आप निशुल्क टैंकर मंगवा सकते हैं।

कानपुर में पांच दिन पानी की किल्लत (फोटो - मेटा AI)

बिजली-पानी शहरों में आधारभूत जरूरतें हैं। पानी के बिना तो कहीं भी जीना संभव ही नहीं है। लेकिन कानपुर के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिन पानी की किल्लत हो सकती है, क्योंकि मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत के काम के चलते पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

जलकल विभाग कानपुर में मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत कर रहा है, जिसके चलते कानपुर के सवा दो लाख निवासियों को 27 अगस्त तक पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल इस काम के लिए गुजैनी वाटर वर्क्स को 5 दिन के लिए बंद किया गया है। इसके चलते शहर के कुछ प्रमुख इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गई है।

बता दें कि गुजैनी वाटर वर्क्स की क्षमता 28.5 मिलियन लीटर प्रति दिन है। यहां से लगभग 24 MLD पानी की आपूर्ति 6 जोनल पंपिग स्टेशनों के जरिए दक्षिण कानपुर के कई मोहल्लों को होती है। इस मरम्मत के काम के चलते कल यानी शुक्रवार 23 अगस्त से 27 अगस्त तक गुजैरी, बर्रा, दबौली, रतनलाल नगर, सकेत नगर सहित कई इलाकों के लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed