Kanpur News: 200 करोड़ की संपत्ति वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन इन दिनों कहां है, क्या आप जानते हैं
Kanpur Crime: कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है। बता दें कि पीयूष जैन के घर 200 करोड़ की नकदी और 23 किलो सोना मिला था। उसके बाद से यह जेल में थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीयूष जैन के 10 लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन को मिली जमानत, जानिए कैसे
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीयूष जैन को रिहा करने का दिया आदेश
- अब जेल से बाहर आ सकते हैं पीयूष जैन
- 10 लाख के निजी मुचलके पर किया गया रिहा
Kanpur Perfume Trader Piyush Jain: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन अपनी अकूत संपत्ति को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। दो सौ करोड़ रुपए कैश और कई किलो सोने के मालिक पीयूष किसी धनकुबेर से कम नहीं माने जा रहे थे। पिछले लंबे समय से सलाखों में बंद पीयूष जैन की जमानत अर्जी को पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है। करीबन 200 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के प्रकरण में पीयूष जैन को जमानत मिल गई है। बता दें कि 23 किलो गोल्ड बरामदगी के मामले में पीयूष जैन को पहले ही जमानत मिल चुकी है। ऐसे में दूसरे मामले में भी जमानत मिल जाने के बाद पीयूष जैन के जेल से बाहर आने का रास्ता क्लीयर हो गया है।
बता दें कि 23 दिसंबर 2021 को पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी में तकरीबन 23 किलो सोना पकड़ा गया था। इसके साथ ही 197 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई थी। इस मामले में पीयूष जैन के खिलाफ पहले दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। एक मुकदमे में पहले 28 जुलाई को उन्हें जमानत मिल गई थी। दूसरे केस में गुरुवार को जमानत अर्जी मंजूर हो गई। बता दें कि जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की सिंगल बेंच से पीयूष जैन की जमानत अर्जी मंजूर की गई है।
पिछली मामले में जमानत 20 लाख मुचलके पर हुई
मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने उनको दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किए जाने का आदेश दे दिया है। वहीं, कानपुर की अदालत जमानत की राशि अलग से तय करेगी। पिछले मुकदमे की बात करें तो उसमें 20-20 लाख रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर पीयूष जैन को जमानत दी गई थी। हाईकोर्ट से सर्टिफाइड कॉपी कानपुर की जिला कोर्ट के लिए प्रेषित कर दी गई है। ऐसे में पीयूष जैन जेल से जल्द बाहर आ सकते हैं।
इस वजह से हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि कन्नौज में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर में कई तरह से तहखाने बने हुए थे। और उसमें कई तिजोरियां बनी थीं। इन्हीं तिजोरियों से 200 करोड़ कैश बरामद किया गया था। साथ ही कुछ तिजोरियों में गोल्ड का भंडार भी मिला था। इसके बाद इत्र व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited