Kanpur News: 200 करोड़ की संपत्ति वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन इन दिनों कहां है, क्या आप जानते हैं

Kanpur Crime: कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है। बता दें कि पीयूष जैन के घर 200 करोड़ की नकदी और 23 किलो सोना मिला था। उसके बाद से यह जेल में थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीयूष जैन के 10 लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को मिली जमानत, जानिए कैसे

मुख्य बातें
  1. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीयूष जैन को रिहा करने का दिया आदेश
  2. अब जेल से बाहर आ सकते हैं पीयूष जैन
  3. 10 लाख के निजी मुचलके पर किया गया रिहा

Kanpur Perfume Trader Piyush Jain: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन अपनी अकूत संपत्ति को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। दो सौ करोड़ रुपए कैश और कई किलो सोने के मालिक पीयूष किसी धनकुबेर से कम नहीं माने जा रहे थे। पिछले लंबे समय से सलाखों में बंद पीयूष जैन की जमानत अर्जी को पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है। करीबन 200 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के प्रकरण में पीयूष जैन को जमानत मिल गई है। बता दें कि 23 किलो गोल्ड बरामदगी के मामले में पीयूष जैन को पहले ही जमानत मिल चुकी है। ऐसे में दूसरे मामले में भी जमानत मिल जाने के बाद पीयूष जैन के जेल से बाहर आने का रास्ता क्लीयर हो गया है।

बता दें कि 23 दिसंबर 2021 को पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी में तकरीबन 23 किलो सोना पकड़ा गया था। इसके साथ ही 197 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई थी। इस मामले में पीयूष जैन के खिलाफ पहले दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। एक मुकदमे में पहले 28 जुलाई को उन्हें जमानत मिल गई थी। दूसरे केस में गुरुवार को जमानत अर्जी मंजूर हो गई। बता दें कि जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की सिंगल बेंच से पीयूष जैन की जमानत अर्जी मंजूर की गई है।

पिछली मामले में जमानत 20 लाख मुचलके पर हुई

मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने उनको दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किए जाने का आदेश दे दिया है। वहीं, कानपुर की अदालत जमानत की राशि अलग से तय करेगी। पिछले मुकदमे की बात करें तो उसमें 20-20 लाख रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर पीयूष जैन को जमानत दी गई थी। हाईकोर्ट से सर्टिफाइड कॉपी कानपुर की जिला कोर्ट के लिए प्रेषित कर दी गई है। ऐसे में पीयूष जैन जेल से जल्द बाहर आ सकते हैं।

End Of Feed