हिंदू बन शादी का झांसा देकर युवती से बनाए संबंध, गर्भवती होने पर बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव
विश्वास कैसे तोड़ा जाता है, इसे समझना हो तो सोशल मीडिया से जुड़ी खबरों को पढ़ें। अक्सर सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, शारीरिक संबंध बनाने या रेप और धोखे की कई खबरें आती हैं। कानपुर की एक युवती ऐसे ही धोखे का शिकार हुई। अमन बनकर इमरान ने उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर संबंध बना लिए। अब धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा।
सांकेतिक तस्वीर
कानपुर : आजकल के युवा असली रिश्तों से ज्यादा सोशल मीडिया के रिश्तों पर ध्यान देते हैं। सोशल मीडिया पर दोस्ती, क्लिक और लाइक से उनकी जिंदगी में खुशियां और गम तय होते हैं। लेकिन यही सोशल मीडिया उनके लिए कई बार बड़ी मुसीबत और जान के लिए खतरा भी बन जाता है। ताजा मामला कानपुर का है। यहां एक युवती की अमन नाम के एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। अमन ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए। जब युवती गर्भवती हो गई, तब अमन की हकीकत सामने आई।
दरअसल चार साल पहले युवती की इंस्टाग्राम के जरिए अमन से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती, प्यार में बदल गई और अमन ने युवती से शादी का वादा भी किया। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए और युवती गर्भवती हो गई। जब युवती दो माह की गर्भवती हो गई तो उसने अमन से शादी करने की बात कही। इसके बाद अमन ने अपना असली चेहरा युवती को दिखाया। दरअसल हिंदू नाम अमन रखकर मुस्लिम युवक इमरान युवती को झांसा दे रहा था। युवती के गर्भवती होने पर इमरान ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा और धमकी भी दी।
ऐसे युवती को अपने जाल में फंसायाइस संबंध में सोमवार 8 जुलाई 2024 को युवती के परिजनों मे कानपुर के कर्नलगंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक इमरान को गिरफ्तार भी कर लिया है। कर्नलगंज की निवासी युवती ने पुलिस को जानकारी दी की साल 2019 में उसके पास इंस्टाग्राम पर अमन नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने ओके कर दिया था।
बाद में दोनों के बीच चैटिंग होने लगी और दोस्ती हो गई। युवती ने पुलिस को जानकारी दी, 'जब अमन पहली बार मिलने आया तो उसने बताया कि वह मंदिर से आ रहा है। उसने गेरुआ कुर्ता पहना हुआ था और माथे पर तिलक के साथ ही हाथ में कलावा भी बांधा हुआ था।' कुछ दिन बाद उसने युवती को शादी का झांसा दिया और अपने एक रिश्तेदार के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
धर्म परिवर्तन का दबाव बनायाजब युवती को पता चला कि वह दो माह की गर्भवती हो चुकी है तो उसने अमन से शादी करने को कहा। इस पर अमन ने सादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने युवती से कहा कि अगर वह शादी करना चाहती है तो अपना धर्म परिवर्तन कर ले। युवती ने बताया कि बात करने की कोशिश पर भी वह गाली-गलौज करने लगता और धमकी देने के साथ ही मारपीट करके भगा देता था।
आरोपी इमरान शातिर है, उसने सिर्फ हिंदू नाम रखकर ही युवती को नहीं फंसाया। बल्कि वह स्पोर्ट्स बाइक से चलता था और स्वयं को रेडीमेड कारोबारी बताता था। उस समय वह युवती पर खूब रुपये भी खर्च करता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited