Unnao में बेटों को जहर खिलाकर फांसी के फंदे से झूली महिला, इस वजह से उठाया कदम
Unnao News: उन्नाव में एक महिला ने अपने दो बेटों को जहर देखने के बाद आत्महत्या कर ली। जिससे उसके छोटे बेटे की मौत हो गई और बड़े बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया।
उन्नाव में महिला ने की आत्महत्या (सांकेतिक फोटो)
Unnao News: उन्नाव जिले की सदर कोतवाली इलाके के पटकापुर गांव की रहने वाली एक महिला ने कथित रूप से ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने दो बेटों को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जहर दिये जाने से महिला के छोटे बेटे की भी मौत हो गई जबकि बड़े बेटे का इलाज कानपुर के एक अस्पताल में किया जा रहा है। महिला के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जेठ, जेठानी समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
9 साल के मासूम की मौत
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सोनम सिंह ने बताया कि शनिवार रात सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पटकापुर की निवासी सोमवती (32) ने अपने दो बच्चों को विषैला पदार्थ खिलाने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि इस घटना में सोमवती के छोटे बेटे नौ वर्षीय सुधीर की मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे अंश (12) का इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - Dewas : गो हत्यारे की जमकर धुनाई, मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई ; ऐसे करता था मांस की सप्लाई
13 साल पहले हुई थी शादी
मृतका का मायका बिहार थाना क्षेत्र के चिकंदरपुर गांव का है। यहां रहने वाले शिव शंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने लगभग 13 साल पहले अपनी बेटी सोमवती का विवाह पटकापुर गांव निवासी मोतीलाल के बेटे संतकुमार के साथ किया था। शिकायत में कहा गया है कि चार माह पहले बीमारी के चलते दामाद संत कुमार की मौत हो गयी थी, तभी से सोमवती को उसके जेठ और जेठानी झगड़ा करके प्रताड़ित करते थे इसी वजह से शनिवार रात सोमवती ने अपने दोनो बेटों को जहरीला पदार्थ देकर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना, यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास; जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
Delhi New Mayor: कौन है महेश कुमार खींची? बने दिल्ली के मेयर, नगर निगम में AAP की जीत
आदमखोर तेंदुए को उम्रकैद कैद की सजा, इतनी हत्याओं का आरोप; कैद में गुजरेगी जिंदगी
Dev Diwali 2024: देव दीपावली पर बनारस जाने वाले ध्यान दें! होटलों-नावों की बुकिंग फुल; ठहरने का कहां होगा इंतजाम?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited