शर्मनाक! मां ने ममता का किया कत्ल, आठ माह की बच्ची को सेप्टिक टैंक में डुबाकर मार डाला

Gonda News: यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी 8 महीने की बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। जिसके बाद लापता बताई जा रही शगुन का शव सोमवार को घर में ही मिला। महिला को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है-

मां ने 8 माह की बच्ची को टैंक में फेंका

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने आठ माह की एक बच्ची की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बृहस्पतिवार को उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यहां बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र स्थित अभईपुर (मेहरबान पुरवा) में पिछले शनिवार की रात से लापता बताई जा रही आठ माह की बच्ची शगुन का शव गत सोमवार को उसके घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक’ में पाया गया था।

मां ने अपनी बच्ची का किया कत्ल

इस मामले में बच्ची की मां जगमती को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मार डालने का जुर्म कुबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि जगमती ने बच्ची के लापता होने पर बताया था कि कोई जंगली जानवर घर में घुसकर उसकी बेटी को उठा ले गया है।

End Of Feed