Kanpur: क्षेत्रवासी कर रहे गंदे पानी की शिकायत, महिला पार्षद ने अधिकारियों की उतारी आरती

Kanpur: कानपुर नगर निगम की एक महिला पार्षद ने जलकल अधिशाषी अभियंता कार्यालय में आरती की। दरअसल, महिला पार्षद शानू कनौजिया के इलाके के लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं और उनकी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। ऐसे में महिला पार्षद ने अनोखा कदम उठाकर जलकल अधिकारियों से पानी की सप्लाई को ठीक कराने की मांग की।

गंदे पानी की हो रही सप्लाई

मुख्य बातें
  • महिला पार्षद ने अधिकारी की कुर्सी पर गुड़ और घी चढ़ाया।
  • महिला पार्षद ने आरती उतारने के बाद 101 रुपये का चढ़ावा भी चढ़ाया।
  • मामले की महापौर से करेंगे शिकायत: महिला पार्षद।

Kanpur: कानपुर में एक अनोखा मामला देखने को मिला है जहां पर नगर निगम की महिला पार्षद ने जलकल अधिशाषी अभियंता कार्यालय में आरती की। साथ ही घी-गुड़ के साथ 101 रुपये का चढ़ावा भी चढ़ाया। दरअसल, इलाके के लोग गंदे पानी की सप्लाई से काफी ज्यादा आहत थे और उनकी परेशानियों का निवारण नहीं हो रहा था जिसको लेकर महिला पार्षद ने यह कदम उठाया।

क्या है पूरा मामला?

वार्ड 14 से पार्षद शानू कनौजिया ने अधिशासी अभियंता जलकल जोन-3 की पूजा अर्चना कर गंदे पानी की सप्लाई को ठीक कराने की मांग उठाई। हालांकि, महिला पार्षद के प्रदर्शन का अनोखा तरीका देख अधिशासी अभियंत सहित अन्य अधिकारी कुर्सी छोड़कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।

अधिकारियों के गायब होने के बाद महिला पार्षद ने कुर्सी की आरती उतारी और गुड़-शुद्ध घी का भोग लगाया। साथ ही 101 रुपये भी चढ़ाए। महिला पार्षद का कहना है कि वह महापौर से इस मामले की शिकायत करेंगी

End Of Feed