New Kanpur City: योगी सरकार बनाएगी न्यू कानपुर सिटी, 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगी मुहर

Yogi Government to build New Kanpur city: उत्तर प्रदेश सरकार कानपुर में न्यू कानपुर सिटी बनाने जा रही है। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान का कहना है कि न्यू कानपुर सिटी बनाने की जरूरत है। इसके लिए भूमि का प्रबंध करने की कवायद शुरू हो चुकी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां विदेश और देश के बड़े उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं तो वहीं जिला स्तर पर भी निवेशकों को आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश की प्रगति यात्रा में हिस्सेदारी का अवसर प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को कानपुर के मर्चेन्ट चेम्बर सभागार में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 70 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए गए तथा इस अवसर पर 31 बड़े निवेशक एवं उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में 400 उद्यमी निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा यूपीसीडा, एमएसएमई, हैण्डलूम निर्यात तथा अन्य सेक्टरवार नई योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन नन्द गोपाल गुप्ता ’नन्दी‘ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एक लाख करोड़ तक पहुंचेगा आंकड़ा

सीईओ यूपीसीडा मयूर महेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में निवेशकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके चलते 70 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। इसके अन्तर्गत यूपीसीडा द्वारा 11819 करोड़ एवं एमएसएमई द्वारा 9229 करोड़ का निवेश कराया गया। उन्होंने कहा कि और हमें उम्मीद है कि इन्वेस्टर्स समिट में जाते-जाते एक लाख करोड़ तक यह आंकड़ा पहुंचेगा।

End Of Feed