Kanpur: चारपाई पर सो रहे युवक की हत्या, धारदार हथियार से किया हमला, पुलिस हिरासत में आरोपी
कानपुर के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चतुर नवादा गांव में एक युवक की सोते हुए हत्या कर दी गई। वह घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई डालकर सो रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। चुनावी रंजिश में हत्या करने की बात सामने आई है।
कानपुर में युवक की हत्या
- चारपाई पर सो रहे युवक की हत्या
- चुनावी रंजिश में की हत्या
- आरोपी ने हत्या की बात कुबूल की
Kanpur Muder: कानपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां चारपाई पर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का शव चारपाई पर खून से सना हुआ मिला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेसिंग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर जांचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकर कर ली है। इस वारदात को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Nashik Hit and Run: पैदल जा रही महिला को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे का वीडियो देख कांप जाएगी रूह
गांव के युवक ने की हत्या
यह मामला रसूलाबाद थाना क्षेत्र के चतुर नवादा का है। बुधवार तड़के चारपाई शिव सिंह उर्फ लालू (40) सो रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर गांव के एक युवक ने बांका से हमला कर दिया। युवक के चीखने की आवाज सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे और उसे खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा देखा। हमले के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हत्या की वजह चुनावी रंजिश को बताया है।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
मृतक के भाई तेजसिंह के अनुसार मृतक उसका छोटा भाई था। मंगलवार रात को वह घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई डालकर सो रहा था। रात को 3 बजे उन्हें शिव सिंह के चीखने की आवाज आई। जिसे सुनकर वे लोग बाहर आए, जहां उन्होंने देखा कि गांव का बृजमोहन बांका से उसपर हमला करने के बाद पास में खड़ा है। परिजनों को वहां देखकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी ब्रजमोहन को हिरासत में ले लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited