भाग्य खुलने के इंतजार में है कानपुर का सिग्नेचर बस अड्डा, आखिर कब होगा संचालन

दो साल पहले सीएम ने सिग्नेचर बस अड्डे का उद्घाटन किया था , लेकिन अभी तक यहां से बसों का परिचालन नहीं हो पाया है। अफसरों की बहानेबाजी से अधर में है बस अड्डे का भविष्य।

कानपुर सिग्नेचर बस अड्डा

Kanpur: दो साल पहले कानपुर के आजाद नगर इलाके में जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिग्नेचर बस अड्डे का लोकापर्ण किया था, तो लोग बेहद खुश थे। बस अड्डे के करीब के शैक्षणिक संस्थानों, पॉलीटेक्निक, एचबीटीयू, कृषि विश्वविद्यालय, आइआइपीआर, सीएसजेएमयू और एनएसआई के बच्चों में तो खासा उत्साह था। हर किसी को यही लग रहा था कि उन्हें अपने घर आने-जाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हर जगह की बसें यहीं मिल जाएंगी।

10 अगस्त 2022 को जब मुख्यमंत्री ने लखनऊ से इस बस अड्डे का लोकार्पण किया था तो डंके की चोट पर ये कहा था कि कानपुर के सिग्नेचर बस अड्डे से प्रदेश भर में बसें चलाई जाएंगी। सीएम के एलान से कानपुर की जनता गदगद थी। लेकिन हकीकत तो ये है कि दो साल में भी यहां से बसों का परिचालन शुरु नहीं हो पाया है। सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

2 सालों से नहीं हुआ बसों का परिचालन

End Of Feed