Bengaluru News: पति ने सिंगापुर ले जाने से किया इनकार, नाराज पत्नी ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
कर्नाटक के बेंगलुरु में सिंगापुर जाने को लेकर बढ़ी बहस के दौरान पत्नी ने 56 वर्षीय पति पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इतना ही नहीं, तैस में आई बीवी ने पानी में मिर्च घोलकर पति के चेहरे पर डाल दिया।
महिला ने पति को मारी चाकू
बेंगलुरु: शादी के 22 साल बाद भी पत्नी को सिंगापुर न ले जाने की जिद पति को भारी पड़ गई। सिंगापुर जाने को लेकर हुई बहस के दौरान पत्नी ने अपने पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित पति की उम्र 56 वर्ष है और आरोपी पत्नी 52 साल की है। पीड़ित पति के शरीर में कई घाव हो गए हैं, उनको 14 टांके लगे हैं। फिलहाल, पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उनको थाने से जमानत मिल गई।
सिंगापुर जाने को लेकर विवादपीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार 6 जनवरी को उन्होंने पत्नी को बताया कि वह 19 जनवरी को बेटे के साथ सिंगापुर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें साथ नहीं ले जा रहे हैं। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी नाराज हो गई। इसी बात को लेकर बहस हो चुकी थी। तभी दोपहर 2 बजकर 30 मिनट के आसपास पत्नी चाकू लाई और पति के सिर, हाथ और पीठ पर वार कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसने मिर्च वाला पानी अपने पति के चेहरे पर फेंक दिया। डर से पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर पुलिस को बुलाया,जिसके बाद पुलिस ने पति को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। जहां डॉक्टरों ने घायल शख्स के शरीर में 14 टांके लगाए हैं।
काम में लापरवाही करती थी पत्नी
पीड़ित का कहना है कि वह 25 साल से सिंगापुर में नौकरी कर रहा है। उन्हें वहीं की नागरिकता भी हासिल है। वह अपने 20 वर्षीय बेटे और पत्नी को सिंगापुर ले जाते हैं और कभी-कभी बेंगलुरू भी आते हैं। पिछले साल सितंबर में पीड़ित दोनों को सिंगापुर ले गया था, लेकिन महिला साफ-सफाई को लेकर बेहद लापरवाह है। अक्सर वो घर पर ध्यान नहीं देती थी, जिससे उनकी बहस होती थी। इसलिए इस बार व्यक्ति केवल बेटे के साथ सिंगापुर जाने का प्लान बना रहा था, जो पत्ती को नागवार गुजरा। लिहाजा, उसके पति पर चाकू से हमला बोल दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited