काली नदी में भर भराकर ढहा पुल, पानी में समाया ट्रक; ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

कर्नाटक में काली नदी पर पुल ढहने से एक ट्रक नदी में गिर गया। यह पुल कारवार शहर में कोडीभागा के पास स्थित कारवार-गोवा को आपस में जोड़ता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। इस हादसे से व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है-

काली नदी पर पुल ढहने से ट्रक नदी में गिरा

Karnataka: कर्नाटक में कारवार शहर के कोडीभागा के पास काली नदी पर पुल ढह गया। हादसे में एक ट्रक चालक ने कैबिन में चढ़कर अपनी जान बचाई। पुलिस और मछुवारों ने नाव से चालक को बचाया। हालांकि, केरल निवासी लॉरी चालक राधाकृष्ण नाला स्वामी (37) सौभाग्य से दुर्घटना में बच गए। बता दें कि कारवार शहर में कोडीभागा के पास स्थित यह पुल कारवार-गोवा को आपस में जोड़ता है, जो ढह गया। इसी बीच, गोवा से आ रहा एक ट्रक भी नदी में जा गिरा।

पूरी तरह पानी में डूबा ट्रक

इसके बाद, स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालक राधाकृष्ण नाला स्वामी को बचाया। इसके बाद उसे केआरआईएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक पानी में पूरी तरह से डूब चुका है। अब सिर्फ कैबिन ही दिख रहा है। दूर-दूर तक कहीं पर भी ट्रक नजर नहीं आ रहा। स्थानीय लोग इस हादसे को भयावह बता रहे हैं।

End Of Feed