Karnataka Accident: रायचूर में वाहन पलटने से दर्दनाक हादसा, तीन छात्रों समेत चार की मौत, 10 लोग घायल

Raichur Road Accident: कर्नाटक के रायचूर में बुधवार तड़के एक वाहन पलट गया। जिसमें सवार तीन छात्रों और चालक की मौत हो गई। साथ ही 10 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये छात्र मंत्रालय संस्कृत पाठशाला के थे और हम्पी की तीर्थ यात्रा पर नरहरि मंदिर में पूजा करने के लिए आए थे।

फाइल फोटो

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के रायचूर में बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक वाहन के पलटने से तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधनूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। साथ ही शवों को शवगृह में और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नरहरि मंदिर में पूजा करने आए थे छात्र

जानकारी के अनुसार यह वाहन मंत्रालय संस्कृत पाठशाला के छात्रों को लेकर जा रहा था। ये छात्र नरहरि मंदिर में पूजा करने के लिए हम्पी की तीर्थ यात्रा पर आए थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास हुई। मृत छात्रों की पहचान 18 वर्षीयआर्यवंदन, 22 वर्षीय सुचेंद्र और 20 वर्षीय अभिलाष के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में गाड़ी के ड्राइवर 24 वर्षीय शिवा (24) की भी मौत हो गई। वहीं 10 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

End Of Feed