कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, परिवहन बस और कार के बीच जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत चार की मौत

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के गडग जिले में आज सुबह एक परिवहन बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

कर्नाटक में भीषण हादसा

मुख्य बातें
  • इलकल से हुबली के लिए निकली थी बस
  • कार और बस में आमने-सामने की टक्कर
  • टक्कर के कारण कार के उड़े परखच्चे
Karnataka Road Accident: कर्नाटक के गडग जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक परिवहन बस और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। चारों एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। पूरी तरह से पिचक गई थी। शवों को बड़ी मशक्कत से निकालना पड़ा। भिड़ंत आमने सामने की बताई जा रही है।

कल्लापुरा में बसवेश्वर मंदिर के लिए निकला था परिवार

यह घटना गडग जिले के नरगुंडा तालुक में कोन्नूर गांव के बाहरी इलाके में हुई है। मरने वालों की पहचान हावेरी निवासी रुद्रप्पा अंगदी (55), पत्नी राजेश्वरी (45), बेटी ऐश्वर्या (16), बेटा विजया (12) के रुप में हुई है। यह बस इलकल से हुबली के लिए निकली थी। वहीं हादसे का शिकार हुई कार हावेरी से कल्लापुर की ओर जा रही थी। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार कल्लापुरा में बसवेश्वर मंदिर के लिए निकला था। घटना की सूचना मिलते ही नारागुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
End Of Feed