Kashi Express: न खाना, न पानी... 2nd AC कोच की हालत जनरल जैसी; रेल यात्री ने की शिकायत

काशी एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एसी-2 कोच में अत्याधिक यात्रियों की भीड़ दिख रही है। उन्होंने रेलवे से इसकी शिकायत की।

2nd AC में यात्रियों की भीड़।

गोरखपुर से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन काशी एक्सप्रेस में एक यात्री ने रेलवे से शिकायत की। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कोच में न तो खाना है और न ही पानी। इसके अलावा सेकेंड एसी से सफर कर रहे यात्री ने अपने कोच की हालत भी दिखाई, जिसमें यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही थी। उन्होंने रेलवे से इसकी शिकायत की।

रेल यात्री ने वीडियो किया शेयर

काशी एक्सप्रेस के एसी-2 कोच में यात्रा कर रहे अदनान बिन सुफियान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सर एसी-2 कोच की स्थिति देखिए। यहां न ही खाना उपलब्ध है और नहीं पानी की उपलब्धता है। उन्होंने शिकायत की कि वॉशरूम तक भी नहीं जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि कोच की एसी भी काम नहीं कर रहा है और दरवाजा भी खुला हुआ है। कृपया इस पर संज्ञान लें।

यात्री की शिकायत पर रेलवे ने क्या कहा?

रेल यात्री की शिकायत पर रेलवे सेवा ने भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक को पोस्ट में टैग किया और आगे की कार्रवाई के लिए कहा। इसके अलावा रेल यात्री ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि गेट के पास छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं हैं। कृपया इस पर कोई कार्रवाई करें। यात्री द्वारा पोस्ट यह वीडियो वायरल हो गया।

End Of Feed