Kashmir News: कश्मीर घाटी में नहीं दिखी बर्फबारी, मायूस घर को लौट रहे पर्यटक, इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर

कश्मीर की घाटियों में इस बार बर्फबारी नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक मायूस होकर अपने घर लौट गए हैं। जिस कारण पर्यटन से जुड़ी एक्टिविटीज पर इस असर पड़ रहा है। इसके अलावा कृषि उपज पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।

कश्मीर घाटी में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस

Kashmir News: कश्मीर घाटी में इस बार बर्फबारी न होने के कारण पर्यटक मायूस हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक इस बार बर्फबारी का आनंद लिए बिना ही कश्मीर से अपने घर लौट गये। इस बार सर्दी में कश्मीर घाटी में हिमपात नहीं होने से न केवल पर्यटन एवं उससे जुड़ी गतिविधियां प्रभावित होंगी, बल्कि कृषि एवं संबंधित कार्यों पर भी इसका असर पड़ेगा। गुलमर्ग में स्कीइंग और बर्फ से संबंधित अन्य एक्टिविटीज का मजा लेने की उम्मीद से नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों को बर्फबारी न होने के कारण निराश लौटना पड़ा।
संबंधित खबरें

दिल्ली के पर्यटक लौटे निराश

संबंधित खबरें
दिल्ली के निवासी पंकज सिंह ने कहा कि हमने गुलमर्ग में बर्फबारी का मजा लेने के लिए तीन से नौ जनवरी तक सात दिनों का पैकेज बुक कराया था। लेकिन यहां बर्फबारी हुई ही नहीं। हमने चारो ओर बर्फ की चादर का नजारा देखने की आस लगा रखी थी लेकिन उत्तर भारत के किसी भी अन्य क्षेत्र की तरह ही यहां का नजारा है। सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर घाटी आये थे और उनकी अपने बच्चों को ‘स्कीइंग’ एवं ‘जेट स्की राइड्स’ से परिचित कराने की योजना थी, लेकिन उनकी योजना धरी की धरी रह गयी। उन्होंने कहा कि मैं 2005 से कश्मीर आता रहा हूं और इस साल मैं इस उम्मीद से अपने परिवार को साथ लेकर आया था कि अपने बच्चो को स्कीइंग सिखा सकूं। बर्फ नहीं होने के कारण हमें कभी और कोशिश करनी होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed