प्रचंड गर्मी से कश्मीर में हाय तौबा, बंद किए गए स्कूल; तापमान ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड

Schools Closed in Kashmir: कश्मीर घाटी में इन दिनों गर्मी का कहर है। लिहाजा, प्रशासन ने 29 और 30 जुलाई को प्राथमिक कक्षाओं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। आइये जानते हैं कहां पर कितना तापमान है?

कश्मीर में गर्मी के कारण स्कूल बंद

Schools Closed in Kashmir: देश में मॉनसून एक्टिव (Monsoon Active) हुए करीब एक महीने हो चुके हैं, लेकिन कई राज्य अभी अच्छी बारिश का मुंह नहीं देख पाए हैं। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के बाद उमस परेशान कर रही है। उधर, कश्मीर में बारिश न होने से हालात और बदतर होते जा रहे हैं। बारिश के इंतजार के बीच हीटवेव जैसी स्थिति है, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। लिहाजा, कश्मीर में अधिकारियों ने 29 और 30 जुलाई को प्राथमिक कक्षाओं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, यह आदेश अगले दो दिन के लिए है। अगर, हालात और बदतर हुए आगे भी इसे बढ़ाया जा सकता है।

25 साल का टूटा रिकॉर्ड

इन दिनों घाटी भीषण गर्मी की कहर से जूझ रही है और बढ़ती गर्मी से तत्काल कोई राहत नहीं मिल रही है। रविवार को श्रीनगर में तापमान 36.2 रिकॉर्ड किया गया, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है। घाटी के कई इलाकों में रविवार को 25 साल में जुलाई का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। इससे पहले यहां 9 जुलाई 1999 को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था। तब अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर में सबसे गर्म जुलाई का दिन 10 जुलाई 1946 को दर्ज किया गया था। तब यहां का तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। उधर, दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोक और कोकरनाग कस्बों में भी रविवार सबसे गर्म जुलाई का दिन रहा।
End Of Feed