Kashmir Weather Report: कश्मीर में मौसम हुआ मेहरबान, रिकॉर्ड गर्मी पर झमाझम बारिश ने लगाया ब्रेक; लुढ़का पारा

Kashmir Weather Report: घाटी में हीटवेव और भीषण गर्मी के बीच बारिश राहत बनकर आई है। आज कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। उधर, श्रीनगर में बादल छाए हुए हैं और तापमान 24 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।

कश्मीर का मौसम

Kashmir Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून सक्रिय (Monsoon Active) है। लेकिन, कई राज्य अभी भी गर्मी की चपेट में हैं। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के बाद उमस से लोग खासा परेशान हैं। वहीं, कश्मीर में भीषण गर्मी से हालात और बदतर हैं। लेकिन, सोमवार की सुबह से मौसम का रुख थोड़ा नरम हुआ है। हीटवेव के बाद कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुबह से भारी बारिश दर्ज की जा रही है, जबकि श्रीनगर में बादल छाए हुए हैं और तापमान 24 डिग्री से नीचे चला गया है।

घाटी के इन इलाकों में बारिश

श्रीनगर मेट्रोलॉजिकल विभाग ने कहा कि अगले 3 घंटों के दौरान गुलमर्ग, तंगमर्ग, बारामूला, बडगाम के कई इलाकों, दक्षिण केएमआर के कई स्थानों और श्रीनगर और गांदरबल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बादल छाए रहेंगे। इससे भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद है। आपको बता दें कि रविवार को रिकॉर्ड गर्मी दर्ज किए जाने के बाद कश्मीर में 29 और 30 जुलाई को प्राथमिक कक्षाओं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। फिलहाल, आज और कल दो दिन स्कूल बंद रहेंगे।

25 साल में जुलाई का सबसे गर्म दिन रविवार

घाटी में रविवार तक भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। मौसम विभाग ने भी बढ़ती गर्मी से तत्काल कोई राहत की उम्मीद नहीं जताई थी। रविवार को श्रीनगर में तापमान 36.2 रिकॉर्ड किया गया, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है। घाटी के कई इलाकों में रविवार को 25 साल में जुलाई का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। इससे पहले यहां 9 जुलाई 1999 को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था। तब अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

End Of Feed