Katni: जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण, सालों से पुल की मांग

एमपी के कटनी में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। यहां ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर हैं, वहीं स्कूली छात्रों को भी नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है। ग्रामीण कबसे यहां पुल की मांग कर रहे हैं-

katni

कटनी में जान जोखिम में डाल नदी पार करते ग्रामीण

मुख्य बातें
  • जान जोखिम में डालने को मजबूर ग्रामीण
  • स्कूली छात्र नदी पार कर जाने को मजबूर
  • सालों से पुल की मांग

Katni: मध्य प्रदेश के कटनी में बारिश से लोगों की हाल बेहाल है। वहीं जान जोखिम में डालकर ग्रामीण नदी पार करने को मजबूर हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह यहां के स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। साथ ही अपनी जान का खतरा उठाकर लोग मोटर साइकिल उफनती नदी में पार कर रहे हैं। कटनी जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र में भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। वही कई गांव ऐसे हैं, जहां ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते छात्र

वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह के ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। कटनी जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। जहां ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गुड़ा देवरी महानदी घाट में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर महानदी को पार करते नजर आए।

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: उत्साहित भक्त जोर-शोर से कर रहे बाबा बर्फानी के दर्शन, 8 दिनों में 1.59 लाख का आंकड़ा पार

ग्रामीण कबसे कर रहे पुल की मांग

गांव के इस हालात को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पुल न होने की वजह से बड़वारा कटनी मुख्यालय के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। मजबूरन यहां के ग्रामीण उफनती हुई नदी को पार करते हैं। स्कूली छात्र भी अपनी जान की बाजी लगाकर विद्यालय पहुंचते हैं। कई बार नदी के बहाव में मवेशी समेत इंसानों को जान गवानी पड़ी है। पुल के निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं शासन से मांग की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited