कश्मीर की फिजाओं में रफ्तार भरेगी वंदे भारत ट्रेन, 3 घंटे में टच करेगी जम्मू से श्रीनगर; बर्फ भी नहीं रोक पाएगी रास्ता

Katra-Srinagar Vande Bharat Express: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दौड़ाने का सपना साकार होने वाला है। जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाली लाइन को कंपलीट कर लिया गया है। अब जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन घाटी की फिजाओं में रफ्तार का रंग भरती नजर आएगी। आइये जानते हैं इस वंदे भारत एक्सप्रेस को किस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है।

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

Katra-Srinagar Vande Bharat Express: घाटी की फिजाओं में रफ्तार का रंग घोलने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तैयार है। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। चूंकि, जल्द ही जम्मू से श्रीनगर तक हाईस्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन को पहाड़ों में चलाने के हिसाब से विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इस ट्रेन की बनावट ऐसी है जो भारी से भारी मुश्किलों को झेलने में सक्षम होगी। यह हाईस्पीड गाड़ी कटरा जम्मू से श्रीनगर महज 3 घंटे में पहुंचाएगी। फिलहाल, इसका संचालन कटरा से किया जाएगा। इतना ही नहीं इसे स्नो रिमूवल से लैस किया गया है, जो भारी बर्फबारी के दौरान ट्रैक पर जमा बर्फ को आसानी हटाते हुए चल सकेगी। आइये जानते हैं संचालन के बाद इस ट्रेन की टाइमिंग और किराया क्या होगा?

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने की लाइन बुधवार को कंपलीट हो गई है। इस ट्रैक को बनाना अपने आप में ऐतिहासिक है। अगर रूट की बात करें तो कई दुर्गम पहाड़ों को भेदकर सुरंगे तैयार की गई हैं। आइये जानते हैं इस रूट की क्या खासियत है।

जम्मू-श्रीनगर रूट का ब्यौरा

  • 111 में 97 टनल हैं और 7 किलोमीटर ब्रिज है।
  • हिमालयन टनलिंग मैथट से टनल तैयार किया गया।
  • 111 किलोमीटर के ट्रैक के लिए 215 किलोमीटर की रोड बनानी पड़ी।
  • 12.77 किलोमीटर की सबसे लंबी टनल है।
  • 67 किलोमीटर का स्केप टनल है।
  • हिमालयन माउनेट यंग माउनेट है।
  • टनल में 6000 ट्रक में जितना स्टील लगता है उतना लगा है।
  • टनल 8 रिक्टर स्केल तक के भूकम्प को झेल सकता है।
  • टनल में हर पचास मीटर पर कैमरा लगा है।
End Of Feed